चिकित्सक की दुकान पर बाइक पर सवार होकर पहुंचे साले बहनोई ने फैलाया आतंक,

चिकित्सक की दुकान पर बाइक पर सवार होकर पहुंचे साले बहनोई ने फैलाया आतंक, जमकर किया पथराव व गाली-गलौज जान से मारने की दी धमकी।…

चिकित्सक की दुकान पर बाइक पर सवार होकर पहुंचे साले बहनोई ने फैलाया आतंक,

जमकर किया पथराव व गाली-गलौज जान से मारने की दी धमकी। नामजद रिपोर्ट दर्ज

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। नगर के मोहल्ला अकबराबाद से हरदत्त पुर जाने वाले मार्ग पर स्थित एक चिकित्सक की दुकान पर बीती शाम बाइक पर सवार पहुंचे साले बहनोई ने चिकित्सक के साथ गाली गलौच मारपीट करने के उपरांत जमकर पथराव किया जिससे चिकित्सालय की कुर्सी इत्यादि सामान क्षतिग्रस्त हो गया

vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें

हमलावरों ने तमंचे से फायर कर दहशत फैलाने का प्रयास किया। चिकित्सक की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे मोहल्लेवासियों ने जैसे-तैसे हमलावरों को खदेड़ का चिकित्सक की जान बचाई चिकित्सक ने साले-बहनोई के विरुद्ध मामले की थाना कोतवाली सहसवान में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है|

चिकित्सक

जानकारी के मुताबिक जनपद संभल के थाना कोतवाली गुन्नौर के ग्राम अकबरपुर निवासी अवधेश पुत्र राम अवतार सहसवान नगर के मोहल्ला अकबराबाद में अकबराबाद से ग्राम हरदत्तपुर जाने वाले मार्ग पर एक चिकित्सालय खोल रखा है अवधेश ने थाना कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया

 

कि बीती रात 08 बजे के लगभग मेरे ही गांव के राजेंद्र पुत्र सुखराम मुझसे रंजिश रखते हैं। जिसके चलते वह थाना कोतवाली सहसवान के ग्राम दौलतपुर निवासी अपने साले पप्पू पुत्र बद्री के साथ बाइक पर सवार होकर मेरे क्लीनिक पर पहुंचे गाली-गलौज करने लगे जब मैंने इसका विरोध किया तो मारपीट पर उतर आए तथा पथराव करना शुरू कर दिया

 

Installation meter बाद में आतंक फैलाने के उद्देश्य उपरोक्त ने तमंचे से फायर किया फायर तथा चीख-पुकार को सुनकर मोहल्लेवासी मौके पर पहुंच गए तथा जैसे तैसे हमलावरों को खदेड़ा हमलावर जाते समय जान से मार देने की धमकी देकर चले गए चिकित्सक अवधेश ने थाना कोतवाली में राजेंद्र पुत्र सुखराम निवासी अकबरपुर थाना कोतवाली गुन्नौर जनपद संभल तथा साले पप्पू पुत्र बद्री निवासी ग्राम दौलतपुर थाना कोतवाली सहसवान बदायूं की विरुद्ध धारा 323/336/504/506/427 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस मामले की जांच कर रही हैI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *