पागल कुत्ते के हमले में दो दर्जन घायल मचा हड़कंप एक दर्जन पहुंचे अस्पताल-

पागल कुत्ते के हमले में दो दर्जन घायल मचा हड़कंप एक दर्जन पहुंचे अस्पताल- सहसवान। बदायूं मेरठ राजमार्ग पर स्थित नगर के मोहल्ला अकबराबाद चौराहे…

पागल कुत्ते के हमले में दो दर्जन घायल मचा हड़कंप एक दर्जन पहुंचे अस्पताल-

सहसवान। बदायूं मेरठ राजमार्ग पर स्थित नगर के मोहल्ला अकबराबाद चौराहे पर अपरांह में एक पागल कुत्ते ने अचानक हमला करते हुए दो दर्जन से ज्यादा लोगों को जख्मी कर दिया हमले के कारण चौपाई पर हड़कंप मच गया लोग इधर-उधर जान बचाकर भागने लगे एक दर्जन से ज्यादा घायल लोग उपचार वास्ते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान पहुंचे जहां उनका उपचार किया गया जबकि शेष घायल अपने अपने घरों को वापस चले गए|

जानकारी के मुताबिक अकबराबाद चौराहे पर अपरांह में अचानक कहीं से एक पागल कुत्ता पहुंच गया और उसने लोगों पर हमले शुरू कर दिए

कुत्ते के हमले को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। लोग इधर-उधर जान बचाकर भागने लगे कुत्ते के हमले में नगर के मोहल्ला अकबराबाद निवासी हंस पुत्र आमोद शोभित पुत्र अवधर विकास पुत्र सौदान ओमकार पुत्र दाताराम किरण पुत्र दुर्वेश नैतिक पुत्र राजेंद्र ध्रुव ध्रुव पुत्र गजेंद्र सिंह अमर सिंह पुत्र सूबेदार सिंह आकाश पुत्र वीरपाल सहित दो दर्जन से ज्यादा लोगों को हमला करके घायल कर दिया। जबकि उपरोक्त लोग उपचार वास्ते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से समान पहुंच गए।घायल

सरकारी रिजल्ट के बारे में जाने

जहां आपातकालीन कक्ष में स्टाफ कर्मचारियों ने सहानुभूति दिखाते हुए

सभी लोगों का रेबीज इंजेक्शन लगाने के साथ ही मरहम पट्टी करते हुए उन्हें घर वापस भेज दिया जबकि अधिकांश लोग बिना उपचार कराए ही अपने अपने घरों को वापस चले गए पागल कुत्ते के हमले से अकबराबाद जाने वाला मार्ग भी अवरुद्ध हो गया तथा मार्ग पर हड़कंप मच गया लोग इधर-उधर छुपकर अपनी जान बचाने लगे हमले के बाद कुत्ता फरार हो गया।घायल

Installation meter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *