fbpx

गोशाला में एक हफ्ते में भूख से तड़प-तड़पकर मर गईं दो गायें, एसडीएम ने गोशाला का किया औचक निरीक्षण,ग्राम प्रधान को लगाई फटकार

गोशाला स्थल में एक हफ्ते में भूख से तड़प-तड़पकर मर गईं दो गायें, एसडीएम ने गोशाला का किया औचक निरीक्षण,ग्राम प्रधान को लगाई फटकार

वजीरगंज। ग्राम पंचायत बनकोटा में बनी गोशाला में एक हफ्ते में दो गोवंश भूख से तड़पकर अपनी जान दे चुके हैं। इसका वीडियो वायरल हुआ तो जिम्मेदारों की नींद टूटी। पशु चिकित्सक ने भी गोवंशों के भूख से मरने की पुष्टि की है। बुधवार को एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया। पता चला कि वहां हरा चारा तो दूर भूसा तक नहीं था।

गोशाला में गोवंशों की स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही है। हालात ये हैं कि गो आश्रम स्थल में हरा चारा तो छोड़िए सूखा भूसा तक नसीब नहीं हो पा रहा है।

हाल ये तब हैं जब शासन द्धारा प्रति गोवंश 30 रुपये प्रतिदिन चारे के लिए दिए जा रहे हैं। बुधवार को ग्राम पंचायत बनकोटा में बने गो आश्रय स्थल का वीडियो वायरल हुआ। इसमें चारे के अभाव में गोवंशों के मरने की बात कही जा रही थी। इस पर बिसौली के एसडीएम विजय कुमार मिश्र ने गो आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया तो पाया कि वीडियो सही है।गोशाला

सरकारी रिजल्ट

गोशाला स्थल में हरा चारा को दूर वहां भूसे का एक तिनका तक नहीं था। गोवंशों की हालत भी बेहद खराब थी।

मौजूदा स्थिति को देखकर कर एसडीएम ने मौके पर ही प्रधान प्रमिला यादव और उनके पति विनीत की जमकर लताड़ लगाई। एसडीएम के निर्देश पर आनन-फानन में कुछ भूसे की व्यवस्था की गई। जैसे ही गोवंशों के आगे भूसा डाला गया तो एक दम सभी गोवंश सूखे भूसे को खाने के लिए टूट पड़े। इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।गोशाला

उधर, एसडीएम के निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सक को भी मौके पर बुला लिया गया था। गोशाला में मरणासन्न अवस्था में पड़ी गोवंश को देखकर डॉक्टर ने उसकी जांच की। तो उन्होंने बताया कि गोवंश कई दिनों से भूखे हैं, जिसकी वजह से उनकी हालत हालत खराब हो गई है।

गौशाला स्थल का निरीक्षण किया है। वहां पर स्थिति अत्यंत खराब थी। इसको लेकर प्रधान को निर्देशित किया। साथ ही उच्च अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।
-विजय कुमार मिश्र, एसडीएमगोशाला

सचिवालय

Leave a Comment