कछला गंगाघाट पर कावड़ियों एवं स्नान करने गए श्रद्धालुओं की धड़ाधड़ हो रही चोरियों से श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप-

कछला गंगाघाट पर कावड़ियों एवं स्नान करने गए श्रद्धालुओं की धड़ाधड़ हो रही चोरियों से श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप- पुलिस सुरक्षा के बीच धड़ाधड़ हो रही हैं। बाइक चोरी दो …

Read more

कछला गंगाघाट पर कावड़ियों एवं स्नान करने गए श्रद्धालुओं की धड़ाधड़ हो रही चोरियों से श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप-

पुलिस सुरक्षा के बीच धड़ाधड़ हो रही हैं। बाइक चोरी दो दर्जन से ज्यादा बाइकों की हो चुकी है।अब तक चोरी

बदायूं। उझानी के कछला गंगाघाट पर कावड़ियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा गंगा स्नान करने के लिए बाइक से पहुंचने पर अज्ञात चोरों द्धारा चोरी करके ले जाई जा रही बाइकों से बाइक सवारों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है।जबकि भारी तादाद में सुरक्षा के जवान तैनात हैं।सुरक्षा के जवान तैनात होने के बावजूद भी लगातार गंगा घाट से बाइकों की हो रही चोरी से श्रद्धालु बाइक से कछला गंगा घाट पर स्नान करने के लिए जाने से कतरने लगे हैं।बीते 3 दिन में दो और कावड़ियों की अज्ञात चोरों ने घाट से बाइक चोरी कर ली बाइक स्वामियों ने थाना उझानी में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई हैl

जानकारी के मुताबिक जनपद बरेली के ग्राम बुखारा पोस्ट चौबारी कैंप जनपद बरेली निवासी अरुण पटेल पुत्र रामपाल सिंह ने थाना उझानी पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह बाइक यूपी 25 डीएस 9383 से कछला गंगा घाट पर कावड़ लेने के लिए आया था।

सरकारी रिजल्ट यहां देखे

बाइक खड़ी करके गंगाघाट पर नहाने चला गया जब लौटकर आया तो अज्ञात चोर बाइक की चोरी कर ले गए।

वहीं दूसरी बाइक ग्राम कनकपुर थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी निवासी प्रेमपाल सिंह पुत्र माखनलाल ने थाना उझानी कोतवाली पुलिस को दिए गए।प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपाचे मोटरसाइकिल यूपी 84 एबी 1358 से कछला गंगा घाट पर कावड़ लेने के लिए आया था।बाइक खड़ी करके में गंगाघाट पर नहाने चला गया जब लौटकर आया तो अज्ञात चोर बाइक की चोरी कर ले गए।दोनों ही कावड़ियों ने थाना उझानी पुलिस में प्रार्थना पत्र देकर बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों की विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैlगंगाघाट

सचिवालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *