उचितदर विक्रेता घटतौली करते पकड़े गए तो उनके विरुद्ध होगी दंडात्मक कार्रवाई:- एसडीएम प्रेमपाल सिंह

उचितदर विक्रेता घटतौली करते पकड़े गए तो उनके विरुद्ध होगी दंडात्मक कार्रवाई:- एसडीएम प्रेमपाल सिंह रिपोर्ट – एस.पी सैनी सहसवान।एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने कहा कि अगर उचित दर विक्रेता घटतौली …

Read more

उचितदर विक्रेता घटतौली करते पकड़े गए तो उनके विरुद्ध होगी दंडात्मक कार्रवाई:- एसडीएम प्रेमपाल सिंह

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान।एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने कहा कि अगर उचित दर विक्रेता घटतौली करते पकड़े गए तो उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। श्री सिंह तहसील सभागार में आयोजित तहसील स्तरीय उचित दर विक्रेताओं की सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गुणवत्ता सुधार हेतु एक बैठक को संबोधित कर रहे थेl

एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने उचितदर विक्रेताओं से कहा कि वह केंद्र सरकार द्धारा

संचालित  आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता के आधार पर पात्र व्यक्तियों के बनाया जाना शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उनके संज्ञान में आया है।अभी गांव में काफी तादाद में पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से वंचित है।शासन की मनसा के अनुरूप पात्र व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड बनाए जाना सुनिश्चित करेंl

सरकारी रिजल्ट देखे

उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है।की उचितदर विक्रेता घटतौली नहीं करें अगर कोई उचित दर विक्रेता घटतौली करते पकड़ा जाएगा तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।उन्होंने जोर देकर कहा की समस्त उच्चतर विक्रेता शासन की दिशा निर्देशों के अनुरूप खाद्यान्न सामग्री का समय से वितरण किया जाना सुनिश्चित करें तथा किसी भी कार्डधारक को शिकायत करने का मौका नहीं देंlइस मौके पर पूर्ति निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव वरिष्ठ लिपिक संजीव सक्सेना सहित नगर पंचायत दहगवां नगर पालिका परिषद सहसवान विकासखंड दहग़वां विकास खंड सहसवान तहसील क्षेत्र के समस्त उचितदर विक्रेता उपस्थित थेlएसडीएम

सचिवालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *