नशे में धुत कार्डधारक ने उचितदर विक्रेता के साथ की जमकर मारपीट
राशन वितरण की मशीन व बोर्ड को जमीन पर पटका, आरोपी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज
सहसवान।तहसील क्षेत्र के ग्राम परसोना के उचितदर विक्रेता ने एक राशन कार्ड धारक पर राशन के नाम पर उत्पीड़न करने तथा मारपीट करने का मामला दर्ज कराते हुए कार्ड धारक को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश देनी प्रारंभ कर दी हैl
थाना कोतवाली में लिखाई नामजद रिपोर्ट में ग्राम परसोना के उचितदर विक्रेता
ओमकार पुत्र मदनलाल ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की ग्राम का ही सोराज पुत्र विक्रम राशन कार्ड धारक है। वह राशन लेने के लिए शराब के नशे में धुत होकर कभी रात को घर आ जाता है। तो कभी तड़के सुबह घर पर पहुंच कर उत्पात करता है उपरोक्त सोराज नशे में धुत होकर राशन लेने के लिए दुकान पर पहुंचा तथा जबरदस्ती गेहूं तोल कर ले जाने लगा।
जब मैंने उसका विरोध किया तो उसने मारपीट प्रारंभ कर दी।तथा वितरण करने वाली मशीन वह दुकान का लगा बोर्ड उठाकर उसने जमीन पर पटक दिया।जिससे उपरोक्त दोनों सामान क्षतिग्रस्त हो गए। पीड़ित ने नशेड़ी राशन कार्ड धारक सोराज के विरुद्ध उचितदर विक्रेता ओंमकार ने धारा 323/504/506/427 अनुसूचित जनजाति की धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़ित उनका का चिकित्सीय परीक्षण कराते हुए मामला दर्ज कर अभियुक्त की तलाश में जुट गई हैl
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com