शराब की ओवर रेटिंग करते आबकारी निरीक्षक ने सेल्समैन को पकड़ा

शराब की ओवर रेटिंग करते आबकारी निरीक्षक ने सेल्समैन को पकड़ा

सेल्समैन के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज।

बदायूं। थाना बिल्सी के बाइक पास चौराहे पर बियर शराब की दुकान पर आबकारी निरीक्षक ने सेल मैन द्धारा ओवर वेटिंग की शिकायत मिलने पर दुकान का औचक निरीक्षण किया जिस पर सेल्समैन द्धारा 500ml बियर पर प्रिंट रेट से ₹10 अतिरिक्त वसूले जाने पर मामले की नामजद रिपोर्ट सेल्समैन के विरुद्ध थाना बिल्सी में धोखाधड़ी की धाराओं में दर्ज कराई हैl

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग

जानकारी के मुताबिक बिल्सी आबकारी निरीक्षक चमन सिंह को जानकारी मिली कि

बिल्सी बाईपास चौराहे पर बियर शराब के लाइसेंस धारक द्धारा ओवर रेट पर बियर शराब बेची जा रही है। जिस पर आबकारी निरीक्षक ने किसी ग्राहक को भेजकर वुडपैकर क्रस्ट स्ट्रांग प्रीमियर बियर 500ml की बोतल की खरीद-फरोख्त कराई।जिस पर प्रिंट रेट ₹140 के स्थान पर उपरोक्त ग्राहक से ₹10 अतिरिक्त ₹150 लिए जाने पर आबकारी निरीक्षक ने थाना बिल्सी में लाइसेंस धारक देवेंद्र सिंह पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी ग्राम रफी नगर थाना मुजरिया के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई हैlआबकारी

सचिवालय

Leave a Comment