fbpx

अभिनेता अजय कुबेर ने हिंदी फिल्म सिंदूर में (भीमा )की निभाई अहम भूमिका

Table of Contents

अभिनेता अजय कुबेर ने हिंदी फिल्म सिंदूर में (भीमा )की निभाई अहम भूमिका

गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के युवा अभिनेता अजय कुबेर हिंदी फिल्म सिंदूर में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं वो इस फिल्म में भीमा के किरदार में नज़र आएंगे फिल्म सिंदूर की शूटिंग अभी हरियाणा में चल रही है

 

इसके बाद कुछ सीन शिमला में भी शूट किए जायेंगे अजय कुबेर ने बताया

फिल्म सिंदूर सोनोटेक फिल्म के बैनर तले बनाई जा रही है और मलिक प्रोडक्शन हाउस की पूरी टीम के द्वारा इसे शूट किया जा रहा है इस फिल्म के निर्माता हंसराज रैलहन हैं निर्देशक और अभिनेता आशु मलिक हैं आशु मलिक हरियाणा का जाना पहचाना चेहरा हैं फिल्म सिंदूर में हरियाणा की जानी मानी अभिनेत्री शिवानी राघव हैं जो हरियाणा की सुपरस्टार अभिनेत्री अंजली राघव की बहन हैं ,,

vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें

इस फिल्म में हरियाणा फ़िल्मों के पितामह कहे जाने वाले फैमस सीनियर अभिनेता जोगिंदर कुंडू

, बल्लू त्यागी , भोजपुरी फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सुधाकर मिश्रा , इंद्रशेन यादव पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री सिमरन अरोड़ा , कलाकार गजल , मुंबई में कई टीवी सीरियल और फिल्मों , वेबसरीज के अभिनेता अजय कुबेर , जैली सिद्धू , सतीश नायक , गुरु , विकास निमिया , राकेश शर्मा और भी कलाकार इस फिल्म में काम कर रहे हैं अजय कुबेर ने बताया इस फिल्म में मुंबई , बिहार , पंजाब , बंगाल हरियाणा , दिल्ली कई शहरों के कलाकार हैं

अजय कुबेर

जो इस फिल्म में अभिनय कर रहे हैं फिल्म सिंदूर के लेखक रवि नायक , कैमरा मैन विजय राठौर , कैमरा असिस्टेंट कपिल संहोत्रा असिस्टेंट डायरेक्टर राजेश कुमार और प्रोडक्शन मैनेजर राकेश शर्मा हैं ,

मेकअप आर्टिस्ट लकी अली , मोहसिन , लाइट मैन मामा , लाइन प्रोड्यूसर सतीश नायक , और कैटरिंग का काम आजाद ने किया है फिल्म सिंदूर का एडिटिंग और पोस्टर का काम गुरु फिल्म्स के द्वारा किया जायेगा ।अजय कुबेर ने बताया आशु मलिक हरियाणा के एक मात्र ऐसे डायरेक्टर हैं जिनकी सभी फ़िल्मों में साउथ का एक्शन देखने को मिलता है

अजय कुबेर

 कांसेप्ट उन्ही का तैयार किया होता है इससे पहले फिल्म असुरा और बलमा420 रिलीज हो चुकी है

फिल्म असुरा को दर्शकों का खूब प्यार मिला सभी ने पसंद किया अजय कुबेर ने फिल्म असुरा में राना का किरदार निभाया जिसे सभी दर्शकों ने खूब पसन्द किया अजय कुबेर ने बताया आशु मलिक जी के साथ काम करना उनको बहुत अच्छा लगता है वो काफी मेहनत करते हैं और डायरेक्टर अभिनेता होने के साथ वो सभी यूनिट के साथ एक अच्छे दोस्त , फैमिली मेंबर की तरह व्यवहार और ख्याल रखते हैं

अजय कुबेर

Ayushmann’ – The Real Story of Asha’s Greatest Journey

फिल्म सिंदूर की कहानी सामाजिक है जो एक ऐसी लड़की की है जिसे जिंदगीभर सिंदूर की कीमत अदा करना होती है

एक सिंदूर की क्या कीमत है औरत के जीवन में वो इस फिल्म में दिखाया जाएगा ! फिल्म सिंदूर को टीवी पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा ,,, साथ ही ये सोनोटेक फिल्म यूट्यूब पर भी देखने को मिलेगी ।अजय कुबेर की वेबसरीज़ हथकड़ी एमएक्स प्लेयर पर अभी बॉलीवुड फिल्मों के साथ नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है।

Leave a Comment

स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter
स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter