बहन के इशारे पर तीन भाईयों ने कर दी अपने बहनोई की हत्या।

बहन के इशारे पर तीन भाईयों ने कर दी अपने बहनोई की हत्या।

रिपोर्ट में भी बजनदार हथियार से सिर में बार कर हत्या की पुष्टि हुई थी।

मुजरिया। हत्या एक मई की सुबह को घर के अंदर किसान का खून से लतपथ शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था। रिपोर्ट में भी बजनदार हथियार से सिर में बार कर हत्या की पुष्टि हुई थी। लेकिन पुलिस व पुलिस के आलाधिकारी इसको नयो में आत्महत्या ही दर्शाने लगे रहे।

 

आखिरकार पुलिस बैकफुट पर आयी और मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने सगे साले समेत दो चचेरे साले को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई से रोष देखने को मिला है।

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत

थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव जिजैट निवासी लालाराम उर्फ रामप्रकाश (50) गांजा सुलफा पीने का आदी था।

घर में पत्नी बच्चों के साथ मारपीट करना उसका रोज का काम था। इसी बात से पत्नी परेशान थी । पत्नी ने अपने भाई वकील के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनायी थी। 30 मई दिन रविवार को लालाराम गेहूं बेचने के लिए मंडी गया था। इसी बीच पत्नी ने अपने भाई वकील व दो चचेरे भाइयों को घर पर बुला लिया। लालाराम 1.60 लाख रुपये के गेहूं बेचकर घर पहुंचा तो घर पर साला व उसके दो चचेरे साले मौजूद थे।

 

पत्नी से अनबन चल रही थी जिससे वह खुद ही खाना बनाया करता था।

वह चूल्हे पर खाना बनाने को बैठा था कि पत्नी के इशारे पर सालों ने उसके सिर पर सब्बल से वार कर दिया।

  हत्या

घटना के बाद खून से सने तीनों सालों को भागते हुए लोगों ने भी देख लिया था:-

परिजनों ने पुलिस को गुमराह किया और बताया कि उन्होंने सिर में ईंट मार ली, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सिर की हड्डियां चकनाचूर होना तथा बजनदार हथियार से वार करना पाया गया था।

जिससे साफ हो गया था कि ओमप्रकाश की हत्या हुयी थी। इसे पुलिस के आलाधिकारी मानने को तैयार ही नहीं थे। लेकिन सत्यता के आधार पर जो तहरीर मिली उसपर पुलिस ने  मुकदमा दर्ज किया और सगे साले बकील को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

  हत्या

पत्नी व उसकी बेटी की बात से आत्महत्या का मामला लगा था लेकिन जांच में पत्नी बच्चों को प्रताड़ित करने को लेकर   मामला सामने आया तो भाई की तहरीर पर तीन सालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर सगे साले को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। दो अन्य हत्यारोपी चचेरे भाईयों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।सचिवालय जल्द ही आरोपियों को जेल भेज दिया जायेगा। राजेश कौशिक, थानाध्यक्ष मुजरिया

Kunwar Danish Ali

 हत्या

Leave a Comment