बदायूं में नाबालिग बेटी की हत्या के आरोपी परिजन फरार,गर्भवती होने पर की थी वारदात

बदायूं में नाबालिग बेटी की हत्या के आरोपी परिजन फरार,गर्भवती होने पर की थी वारदात

बदायूं। कादरचौक थाना क्षेत्र में गर्भवती होने पर किशोरी की हत्या करने के आरोपी परिजन फरार हो गए हैं। मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस शुक्रवार को जब गांव पहुंची तो किशोरी के परिजन घर पर नहीं मिले। पुलिस ने पड़ोसियों के बयान दर्ज किए। स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) ने भी गांव पहुंचकर घटना के राज तलाशे।

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि घरवालों ने उन्हें किशोरी की मौत का कारण पेट में दर्द होना बताया था। किशोरी का गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों का मिलना-जुलना था। इसी बीच किशोरी गर्भवती हो गई।

जब उसके पेट में दर्द हुआ तो परिजन डॉक्टर के यहां ले गए। जहां उसके गर्भवती होने की बात पता चली। इससे बौखलाकर परिजनों ने किशोरी की हत्या कर दी और शव दफना दिया।

शुक्रवार को यह मामला उजागर हुआ तो पुलिस ने गांव में किशोरी के घर पहुंची, लेकिन परिजन गायब थे। घर में सिर्फ एक युवती पुलिस को मिली। वह घटना के बारे में कुछ नहीं बता सकी। उसने परिजनों के बारे में बताया कि वे दिल्ली में काम करते हैं, इसलिए वहीं गए हैं। परिजनों का मोबाइल फोन नंबर मांगा तो युवती ने याद न होने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ की तो वे भी खुलकर कुछ नहीं बता पाए।हत्या

उत्तर प्रदेश पुलिस

कुछ ग्रामीणों ने ही पुलिस को बताया कि उनको किशोरी के परिजनों ने बताया था कि उसके पेट में दर्द हुआ था, इससे उसकी मौत हो गई। रात में ही शव दफना दिया गया था। इसके बाद एलआईयू ने भी गांव पहुंचकर पड़ताल की। इस संबंध में एसओ वेदपाल सिंह ने बताया कि किशोरी के परिजनों को थाने बुलाया जाएगा। उनके आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। फिलहाल सभी बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है। गांव वाले बीमारी से मौत की बात बता रहे हैं।

दातागंज कोतवाली क्षेत्र में प्रेम विवाह के शक में छात्रा की हत्या कर उसका शव जलाकर गंगा में बहाने के मामले को पुलिस नकार रही है। पुलिस अंदरखाने मामले की जांच तो कर रही है, लेकिन इस प्रकरण में कोई भी पुलिस अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। घटना उजागर होने के दूसरे दिन पुलिस ने मृतका के परिजनों को पुलिस चौकी बुलाकर पूछताछ की तो उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या की बात कही थी।हत्या

सचिवालय

 

 

 

Leave a Comment