अवैध संबंधों के शक में की गई थी सेल्समैन की हत्या,

अवैध संबंधों के शक में की गई थी सेल्समैन की हत्या, पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा,दो हत्यारोपी गिरफ्तार उझानी। पिपरौल निवासी किराना सेल्समैन गौरव…

अवैध संबंधों के शक में की गई थी सेल्समैन की हत्या,

पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा,दो हत्यारोपी गिरफ्तार

उझानी। पिपरौल निवासी किराना सेल्समैन गौरव साहू की हत्या अवैध संबंधों के शक में की गई थी। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को हत्याकांड का खुलासा कर दिया। एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
किराना सेल्समैन गौरव साहू उर्फ गीतम की हत्या चार दिसंबर को हुई थी। उस वक्त वह कार से किराना का सामान पड़ोसी गांव पिपरौल के दुकानदारों को पहुंचाने गया था।

पुलिस की गिरफ्त में आए हत्यारोपी हरपालपुर निवासी निर्दोष उर्फ कालू उर्फ रितेश ने पूछताछ के दौरान बताया कि गौरव जब भी उसके गांव आता, तब वह उसकी भाभी से बात करता था। इसके कुछ दिनों बाद उसके भाई देवेंद्र की रामपुर सड़क हादसे में मौत हो गई तो निर्दोष का लगा कि एक्सीडेंट गौरव ने ही कराया है। इसी के चलते उसने अपने भाई राकानाथ और दोस्त रंजीत नाथ की मदद से उसकी हत्या की।

बदायूँ पुलिस

हत्या के बाद गौरव का शव सहसवान क्षेत्र के गांव जिनोरा में बांध किनारे सरसों के खेत में फेंक दिया गया। तीन दिन बाद कार बरेली जिले में फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में छोड़ दी गई।सेल्समैन

सेल्समैन गौरव का मोबाइल फोन भी चालू हालत में कार में ही छोड़ दिया गया था।

पुलिस ने कार पहले ही बरामद कर ली थी। गौरव की हत्या उसकी कार में कर दी गई थी। पुलिस के मुताबिक- गिरफ्तार रंजीत और निर्दोष की निशानदेही पर तमंचा और दो कारतूस बरामद कर लिए गए हैं। हत्याकांड में शामिल राकानाथ पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम बना दी गई है।

एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड का खुलासा करने पर एसओजी टीम प्रभारी एसआइ धर्वेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सचिन कुमार झा, विपिन कुमार, शराफत हुसैन, मुकेश कुमार, लोकेंद्र कुमार, सचिन कुमार, कांस्टेबल मनीश, भूपेंद्र, आजाद, अरविंद कसाना व कुशकांत समेत उझानी पुलिस को 25 हजार रुपये का इनाम दिया गया है।

सचिवालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *