(कार्यवाई) आईजी, डीआईजी तक करा रहे सट्टा….कहने वाले सिपाही को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन हाजिर

(कार्यवाई) आईजी, डीआईजी तक करा रहे सट्टा….कहने वाले सिपाही को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन हाजिर सहसवान। सट्टा कराने की रकम वसूलने के दौरान…

(कार्यवाई) आईजी, डीआईजी तक करा रहे सट्टा….कहने वाले सिपाही को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन हाजिर

सहसवान। सट्टा कराने की रकम वसूलने के दौरान बनाई गई वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने के उपरांत सहसवान कोतवाली में तैनात सिपाही नागेंद्र सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.ओपी सिंह ने लाइन हाजिर कर दिया है। सिपाही के सट्टे को लेकर वायरल वीडियो से महकमे की खासी फजीहत हुई थी।इस वीडियो में सिपाही कह रहा था कि सट्टा यहां की पुलिस ही नहीं कराती आईजी, डीआईजी तक करा रहे हैं।

आपको बता दे कि दो दिन पहले सहसवान थाने में तैनात सिपाही नागेंद्र सिंह का यह वीडियो किसी ने उस समय बनाया था।

जब वह सहसवान में एक सटोरिए से हफ्ता वसूलने गया था। तब सटोरिए ने उससे कहा कि जब डेढ़ हजार रुपये में बात तय हो गई है तो दूसरे लोग पांच हजार रुपये क्यों मांग रहे हैं। इस पर कांस्टेबल विभाग के लोगों को गाली देता है। वीडियो में वह यह कहते दिखता है कि जब उससे बात हुई है तो वही रुपये लेगा। कोई दूसरा कैसे रुपये ले लेगा।

उत्तर प्रदेश पुलिस

सिपाही

इतना ही नहीं वीडियो में सिपाही नागेंद्र सिंह यह भी कहता दिखता है कि सट्टा यहीं नहीं हो रहा। आईजी, डीआईजी तक करा रहे हैं। वायरल वीडियो पर गौर करने पर साफ पता चलता है।कि वह सट्टा कराने के उद्देश्य से पैसे वसूलने सहसवान में ही एक स्थान पर गया था। वहां मौजूद लोगों से कह रहा था कि जब पांच हजार रुपये में बात हो गई तो दूसरा कौन दखल देगा।
वायरल वीडियो के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया तथा उक्त मामले की जांच सीओ सहसवान को सौंप दी है।सिपाहीसिपाही

सचिवालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *