ब्याज पर घरेलू जेवर रखने गई युवती का जेवर सर्राफ ने हड़पा

ब्याज पर घरेलू जेवर रखने गई युवती का जेवर सर्राफ ने हड़पा

पीड़ित महिला ने सराफ के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज-

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

बदायूं। थाना कोतवाली वजीरगंज में सर्राफ की दुकान पर घरेलू जेवर रखने गई युवती द्धारा जेवर का भुगतान करने के बावजूद भी जेवर वापस न करने पर युवती ने थाने में सर्राफ के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई हैl

पीड़िता जोरा बेगम पत्नी इंतजार खान ने थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने सोने के ढाई तोला जेवर 2 साल पूर्व सुधीर बाबू पुत्र रक्षपाल वर्मा निवासी मोहल्ला खिरनी की दुकान पर ब्याज पर जेवर रखे थे। प्रार्थिनी 2 साल का ब्याज ₹37500 का मूलधन के सर्राफ सुधीर बाबू को जमा कर दिया।

बदायूँ पुलिस

परंतु उपरोक्त सर्राफ सुधीर बाबू ने उसका जेवर वापस नहीं किया।

जब उसने ज्यादा कुछ कहा तो उपरोक्त सुधीर बाबू ने उसके साथ गाली गलौच एवं अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मार देने की धमकी दी जोहरा बेगम की प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने सर्राफा व्यवसाई सुधीर कुमार के विरुद्ध धारा 406/506 में नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए सर्राफा व्यवसाई तलाश प्रारंभ कर दी हैlसर्राफ

सचिवालय

Leave a Comment