Uttar Pradesh

Uttar Pradesh सहित तीन राज्यों की चार विधानसभा सीटों जारी वोटिंग

Voting continues for four assembly seats in three states including Uttar Pradesh

हाल ही में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को सभी 224 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके साथ ही पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट और यूपी की स्वार टांडा विधानसभा, छानबे विधानसभा सीट, ओडिशा में झारसुगुड़ा और मेघालय की सोहियोंग विधानसभा सीट पर भी वोटिंग हो रही है.

वहीँ दूसरी ओर पंजाब में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी के बीच मुकाबला माना जा रहा है. वहीं, यूपी की दोनों विधानसभा सीट पर सपा और अपना दल (एस) के बीच सीधी लड़ाई है. इसी तरह से ओडिशा और मेघालय में भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है.

विधानसभा

पंजाब में कैंडिडेट पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में

कांग्रेस के संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसमें कांग्रेस ने संतोख चौधरी की पत्नी कर्मजीत कौर को मैदान में उतारा है तो बीजेपी से इंदर इकबाल सिंह अटवाल, आम आदमी पार्टी से पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू और शिरोमणि अकाली दल से मौजूदा विधायक डॉ सुखविंदर सिंह सुक्खी किस्मत आजमा रहे हैं. इस तरह से चारों ही कैंडिडेट पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में देखना है कि जालंधर लोकसभा सीट पर कौन उपचुनाव जीतता है.

विधानसभा सीट पर सपा और अपना दल (एस) के बीच सीधी लड़ाई

आपको बताते चले कि यूपी के रामपुर जिले की स्वार टांडा, मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर सपा और अपना दल (एस) के बीच सीधी लड़ाई मानी जा रही है. स्वार टांडा विधानसभा सीट पर उपचुनाव सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद्द होने की वजह से हो रहा है. जबकि, छानबे विधानसभा सीट अपना दल (एस) के विधायक राहुल कोल के निधन की वजह से रिक्त हुई.

ये भी पढ़े – सचिवालय

अपनादल ने किसको बनाया अपना प्रत्याशी

स्वार टांडा सीट पर छह प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. इसमें अपना दल (एस) से शफीक अहमद अंसारी, समाजवादी पार्टी से अनुराधा चौहान, पीस पार्टी से डॉ. नाजिया सिद्दीकी और तीन निर्दलीय भी चुनाव मैदान में हैं. इसी तरह छानबे विधानसभा सीट पर अपना दल (एस) ने दिवंगत विधायक की पत्नी रिंकी कोल को उम्मीदवार बनाया है. उनके सामने सपा ने पिंकी कोल मैदान में हैं. यूपी में भविष्य का सियासी रुख और समीकरण तय करने में उपचुनावों के नतीजे अहम भूमिका निभाते हैं. स्वार और छानबे का उपचुनाव इसी कसौटी पर कसा जाएगा. ऐसे में दोनों ही दलों की साख दांव पर लगी है.

Read More : https://samarindia.com/entertainment/web-series-close-the-door-and-watch-this-web-series-alone/cid10855706.htm

बीजेपी के तन्खाधर त्रिपाठी और कांग्रेस के तरुण पांडेय के बीच मुकाबला

ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में 9 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेडी से दीपाली दास, बीजेपी के तन्खाधर त्रिपाठी और कांग्रेस के तरुण पांडेय के बीच मुकाबला माना जा रहा है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास की हत्या के बाद रिक्त हुई इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इसके चलते बीजेडी ने दिवंगत मंत्री की बेटी दीपाली दास को मैदान में उतारकर उनके निधन से उपजी सहानुभूति का फायदा उठाने की कोशिश की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button