MI vs RCB : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर क्रिकेट के मैदान से सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि आईपीएल के 16वें सीजन के 54वें लीग मुकाबले में आखिरकार फैंस को सूर्यकुमार यादव के बल्ले का कमाल देखने को मिल गया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB के खिलाफ मुकाबले में सूर्या ने सिर्फ 35 गेंदों में 83 रनों की बेहतरीन पारी खेल दी.

प्लेयर ऑफ द मैच सहित सूर्यकुमार यादव को मिले 5 अवार्ड

इतना ही नहीं इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव की पारी की बदौलत मुंबई ने इस अहम मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया. सूर्यकुमार यादव को इस मैच में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच सहित कुल 5 अवार्ड दिए गए. सूर्या को इस मैच को जो अवार्ड मिले उसमें मैच में सर्वाधिक चौके मारने का अवार्ड, मोस्ट वैल्यूएबल एसेट ऑफ द मैच, ड्रीम 11 गेमचेंजर ऑफ द मैच, इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच के अलावा प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला. MI vs RCB

ये भी पढ़ें – सचिवालय

कितनी हुई सभी अवार्ड से कमाई

आपको बतादें कि इन सभी अवार्ड्स में सूर्या को 1 1 लाख रुपए मिले, जिससे उनकी कुल 5 लाख रुपए एक ही मैच में कमी हो गई. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में अपने आईपीएल करियर की सर्वाधिक निजी रनों की पारी खेली. इससे पहले सूर्या का आईपीएल में सर्वाधिक निजी स्कोर 82 रनों का था जो उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में खेली थी. MI vs RCB

Read More : https://samarindia.com/entertainment/web-series-close-the-door-and-watch-this-web-series-alone/cid10855706.htm

नेहल वढेरा ने भी दिखाया मैदान पर अपना जलवा

RCB के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम में सूर्यकुमार यादव के 83 रनों के अलावा युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा ने भी 52 रनों की अहम पारी खेली. सूर्या ने नेहल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 66 गेंदों में 140 रनों की साझेदारी करते हुए मैच को पूरी तरह से मुंबई की तरफ मोड़ दिया. मुंबई इंडियंस को अब अपना अगला लीग मुकाबला 12 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है. MI vs RCB

Author Profile

Aman Kumar Siddhu
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Leave a Comment