Uttar Pradesh

वर्दी पहने बाइक पर सवार पुलिसकर्मियों ने मासूम बालक को मारी टक्कर- हालत नाजुक

वर्दी पहने बाइक पर सवार पुलिसकर्मियों ने मासूम बालक को मारी टक्कर- हालत नाजुक

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। नगर के मोहल्ला शहबाजपुर पुलिस चौकी के निकट बाइक पर सवार पुलिसकर्मियों ने सड़क पार कर रहे एक मासूम बालक को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल बालक को तत्काल उपचार वास्ते सीएचसी सहसवान भेजा गया है। जहां प्रथम उपचार के बाद बालक की हालत नाजुक होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया घटना में गंभीर रूप से घायल बालक ही मजदूर पिता की एकमात्र संतान  है।वर्दी पहने

बदायूँ पुलिस

पुलिसकर्मी बाइक लेकर फरार, परिवार में मचा कोहराम

हादसे का शिकार हुए नगर के मोहल्ला शहबाजपुर पुलिस चौकी के निकट के निवासी चमन ने जानकारी देते हुए बताया उसका एकमात्र पुत्र मोहम्मद जैन (4 वर्षीय) मोहम्मद रफीक घर के पड़ोस की दुकान पर बच्चों के साथ खाने का सामान लेने के लिए सड़क पार कर रहा था।

कि तभी तीव्र गति से चला रहे बाइक पर सवार पुलिस की वर्दी पहने लोगों ने मोहम्मद जैन को जबरदस्त टक्कर मार दी।

जिससे मोहम्मद जैन की हालत ज्यादा खराब हो गई। तत्काल उसे उपचार वास्ते सीएचसी सहसवान ले जाया गया। जहां मोहम्मद जैन की हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने प्रथम उपचार देकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घटना से पीड़ित परिवार अस्पताल में दहाड़े मारकर रो रहा है।

वर्दी पहने अपराध पंजीकृत कराने के लिए थाने में अभी तहरीर नहीं दी गई है।

चमन ने बताया घटना को अंजाम देने वाली बाइक जिस पर पुलिसकर्मी सवार थे। उसका नंबर ले लिया गया है। जबकि घटना के बाद पुलिसकर्मी वाहन को दौड़ा ले गए।वर्दी पहनेवर्दी पहने

सचिवालय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
साइन केयर प्रोडक्शन बैनर तले हिंदी सिनेमा स्कोप फिल्म 2019 जस्ट लाइफ का मुहूर्त मौरिसस कलाकारों के साथ शुगर (Diabetes) कंट्रोल कैसे करें ? यह अभिनेत्री ड्रीम गर्ल हेमा तथा श्री देवी से कम नहीं है मोटी तोंद कम कैसें करें ? 10 उपाय ! How to reduce fat belly?