fbpx

बिल्सी में लूटेरों की गिरफ्तारी को लेकर सड़कों पर उतरे व्यापारी,

बिल्सी में लूटेरों की गिरफ्तारी को लेकर सड़कों पर उतरे व्यापारी,

बिल्सी। गल्ला मंडी में सरेआम लूटपाट के मामले में दूसरे दिन भी लुटेरे नहीं पकड़े गए। इसके विरोध में मंगलवार को तमाम व्यापारियों ने कछला-बिसौली मार्ग पर प्रदर्शन किया और वहीं जाम लगाकर बैठ गए। इसकी सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बमुश्किल समझा-बुझाकर उन्हें शांत किया और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब व्यापारियों ने जाम खोला।

सोमवार को कस्बे की गल्ला मंडी से बाइक सवार लुटेरे गुल्लक लूटकर भाग गए थे। उस दौरान मोहल्ला संख्या एक निवासी ओमप्रकाश वाष्र्णेय अपनी आढ़त पर बैठे। दोपहर करीब 12 बजे एक बाइक पर सवार होकर आए दो लुटेरे उनकी गुल्लक लूटकर भाग गए। उनकी गुल्लक में करीब 42 हजार रुपये थे।

कुछ लोगों ने उनका पीछा भी किया था, लेकिन लुटेरे अपनी बाइक तेज रफ्तार में दौड़ाते हुए ले गए।

इससे लोग उनका पीछा नहीं कर पाए। इसकी सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई थी। उसी दौरान व्यापारियों ने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया था। उन्होंने लुटेरों को पकड़ने की मांग की थी लेकिन दूसरे दिन भी थाना पुलिस के हाथ खाली रहे।इससे मंगलवार सुबह व्यापारियों में खासी नाराजगी दिखी।कस्बे के तमाम व्यापारी लुटेरों के न पकड़े जाने पर सुबह नौ बजे कछला-बिसौली रोड पर गल्ला मंडी के सामने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया और वहीं धरना देकर बैठ गए। इसके कुछ देर बाद थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस उन्हें समझाती रही, लेकिन व्यापारी नहीं माने।

इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई।करीब आधा घंटा बाद सीओ चंद्रपाल सिंह पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि गुल्लक लूटने वाले लुटेरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसका जल्द खुलासा किया जाएगा। उसके बाद व्यापारियों ने जाम खोल दिया। करीब एक घंटा तक जाम लग रहा। इससे वाहन सवारों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

सचिवालय

 

Leave a Comment