विधुत विभाग अधिकारियों की लापरवाही,से एक और संविदा कर्मी लाइनमैन हुआ हादसे का शिकार।

विधुत विभाग अधिकारियों की लापरवाही,से एक और संविदा कर्मी लाइनमैन हुआ हादसे का शिकार।

लाइनमैन की हालत नाजुक, सीएचसी चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय किया रेफर

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

सहसवान। नगर सहसवान के विद्युत उपसंस्थान के अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते एक और संविदा कर्मी लाइनमैन हादसे का शिकार हो गया लाइनमैन शटडाउन लेकर विद्युत लाइन सही करने के लिए पोल पर चढ़ा था कि अचानक विधुत प्रभाव होने से संविदा कर्मी लाइनमैन नफीस अहमद गंभीर रूप से जलकर घायल हो गया मामले की जानकारी जैसे ही विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं संविदा कर्मियों को हुई तो उनके हाथ पैर फूल गए गंभीर रूप से घायल लाइनमैन नफीस अहमद को उपचार वास्ते सीएचसी सहसवान ले जाया गया।जहां उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दियाl

बताया जाता है। सहसवान नगर विधुत उपसंस्थान केंद्र पर संविदा कर्मी लाइनमैन नफीस अहमद

विधुत उपसंस्थान एसएसओ से उपभोक्ता की विद्युत लाइन खराब होने पर शटडाउन लेकर शटडाउन पोल पर चढ़कर विद्युत लाइन सही करने लगा कि इसी बीच बिना शटडाउन वापस कराए ड्यूटी पर मौजूद एसएसओ ने विद्युत सप्लाई प्रारंभ कर दी। विद्युत सप्लाई प्रारंभ होते ही नफीस अहमद विद्युत लाइनों के संपर्क में आ गया इसे वह विद्युत पोल के ऊपर ही धूं-धू कर के जलने लगा।कुछ पल में ही वह नीचे गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही एकत्रित लोगों ने तत्काल विद्युत कर्मियों को मामले की जानकारी दी वह उसे उपचार हेतु सीएचसी सहसवान लेकर पहुंचे जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने नफीस अहमद का प्रथम उपचार करने के उपरांत हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दियाl

मामले की जानकारी जैसे ही विद्युत कर्मियों संविदा कर्मियों तथा परिजनों को मिली उनमें आक्रोश फैल गया संविदा कर्मियों तथा परिजनों का आरोप था। की उपरोक्त हादसे विद्युत अधिकारियों की लापरवाही के चलते लगातार हो रहे हैं। इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। यह सब अधिकारियों के गैर जिम्मेदार रवैया के कारण हो रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि ड्यूटी पर मौजूद एसएसओ के विरुद्ध कभी भी कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके कारण एसएसओ के रवैया हिटलर जैसे हो रहे हैं उनका कहना था कि जब लाइन मैंने शटडाउन ले रखा है। तो विद्युत आपूर्ति सुचारू करने में एस एस ओ की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती है अगर जिम्मेदारी बनती है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएl

उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड

यही नहीं आक्रोशित विद्युत कर्मियों ने अधिकारियों पर लाइनमैनों को सुरक्षा कवच उपलब्ध न कराए जाने पर  भी नाराजगी प्रकट की। तथा कहा कि विभाग संविदा लाइनमैन को कोई भी सुरक्षा संबंधी उपकरण उपलब्ध नहीं कराता है। जिसके कारण हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है।

इस बाबत जूनियर इंजीनियर सत्येंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया की संविदा कर्मी लाइन में नफीस अहमद ने शट डाउन भवानीपुर लाइन का ले रखा था।जबकि वह सिलहरी फीडर पर काम कर रहा था। इसमें एसएसओ की कोई लापरवाही प्रकाश में नहीं आई है। लेकिन जिम्मेदार एसएसओ ने बिना सूचना के ही विद्युत सप्लाई चालू कर दी।इस सवाल पर अवर अभियंता चुप्पी साध गए

सचिवालय

Leave a Comment