Budaun News:कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या में दर्ज की रिपोर्ट

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या में दर्ज की रिपोर्ट

बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव छौलायन में करीब डेढ़ साल पहले विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका के भाई ने कोर्ट की मदद लेते हुए पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

उसावां थाने के गांव नगरिया चिकन निवासी जागेश्वर का कहना है कि उसकी बहन शीतला की शादी करीब छह वर्ष पूर्व पप्पू निवासी ग्राम छौलायन के साथ हुई थी। करीब दो लाख रुपये का दहेज दिया था, लेकिन बहन का पति, सास विमला, ससुर छविराम तथा देवर ब्रह्मचारी, सतीश व आकाश दहेज से खुश नहीं थे। वे लगातार बाइक, सोने की चेन व अंगूठी की मांग करते थे।

आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाने के कारण वे शीतला का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करते थे।इतना समय बीत जाने के बावजूद विवाहिता को बांझ होने का उलाहना भी दिया जाता था। करीब एक साल पहले इन लोगों ने शीतला को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था, तब पुलिस पप्पू व छविराम को पकड़कर थाने ले गई थी, लेकिन बहन के भविष्य की खातिर उन्होंने समझौता कर उसे ससुराल भेज दिया था।
बीते साल 11 अप्रैल को शीतला की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। उसके गले व शरीर में कई जगह चोटों के निशान थे तथा ससुराल वाले घर से फरार थे। इस मामले में पुलिस के ढीले रवैया के चलते परिजनों ने कोर्ट की शरण ली। कोटे के आदेश पर पुलिस ने मंगलवार को सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

Leave a Comment