मुंह काला कर जूते की माला पहनाकर घुमाए गए युवक के खिलाफ प्रेमिका के परिजनों ने दर्ज करया दुष्कर्म का मुकदमा,
कुंवरगांव। थाना क्षेत्र के एक गांव में 28 अप्रैल की सुबह एक युवक का मुंह काला कर उसको जूतों की माला पहनाकर प्रेमिका से पिटवाते हुए गांव में घुमाया गया था। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। अब प्रेमिका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेजा है।
एक ही मोहल्ले के रहने वाले सजातीय प्रेमी प्रेमिका की चर्चा क्षेत्र में हर किसी की जुबां पर है।
बीते दिनों युवक प्रेमिका को दिल्ली से भगा ले गया था। वह उसको पंजाब ले गया,
जहां प्रेमिका के परिजनों ने उसको शादी का आश्वासन दिया तो वह उसको दिल्ली छोड़ गया। बाद में उसको किसी तरह बहाने से गांव बुला लिया गया। इसके बाद उसका मुंह काला कर जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया।

प्रेमिका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी को भेजा जेल,
इस मामले में अब प्रेमिका के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 12 मार्च को परिवार के सभी सदस्य गेहूं काटने गए थे। इसी दौरान युवक उसके घर में घुस आया और उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि उसकी वीडियो बना ली जिसके सहारे वह उसका शोषण कर रहा था। पुलिस ने दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।