Amroha news today:मैंगो व वेजिटेबल पैक हाउस काकृषि शिक्षा अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया लोकार्पण

Amroha news today:माननीय मंत्री कृषि शिक्षा अनुसंधान श्री सूर्य प्रताप शाही जी ने किया जनपद के मैंगो व वेजिटेबल पैक हाउस का लोकार्पण जनपद व…

Table of Contents

Amroha news today:माननीय मंत्री कृषि शिक्षा अनुसंधान श्री सूर्य प्रताप शाही जी ने किया जनपद के मैंगो व वेजिटेबल पैक हाउस का लोकार्पण

जनपद व अन्य आस पास के जिलों के किसानों व कारोबारियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा मैंगो व वेजिटेबल पैक हाउस । माननीय मंत्री जी

 

samar india

आज माननीय कैबिनेट मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा ,अनुसंधान श्री सूर्य प्रताप शाही जी द्वारा जनपद अमरोहा में बनाए गएमैंगो व वेजिटेबल पैक हाउस

नवनिर्मित आम व फल सब्जियों के लिए मैंगो पैक हाउस का लोकार्पण किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । इस अवसर पर माननीय मंत्री जी द्वारा पूरे मैंगो व वेजिटेबल पैक हाउस को भ्रमण कर अवलोकन किया गया और आवश्यक बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली गयी । माननीय मंत्री जी ने जनपद अमरोहा के नागरिकों को मैंगो व वेजिटेबल पैक हाउस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

 

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अवश्य ही यह मैंगो व वेजिटेबल पैक हाउस किसानों और कारोबारियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा ।

जनपद अमरोहा व अन्य आसपास के जनपद के किसानों और कारोबारी के जीवन में परिवर्तन लाएगा इसके लग जाने से अब कई दिनों तक फल व सब्जी सुरक्षित रख सकेंगे और मूल्य बढ़ने पर अच्छी कीमत पर अपने उत्पाद को किसान बेच सकेंगे । कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद अमरोहा के किसानों के लिए बहुत बड़ी सौगात दिया है आने वाले दिनों में जनपद के हर उत्पाद को पूरे विश्व में निर्यात किए जा सकेंगे ।मैंगो व वेजिटेबल पैक हाउस

मैंगो व वेजिटेबल पैक हाउस

 

 

 

किसान विभिन्न प्रकार की फसलों फलों की खेती की ओर बढ़े इसके साथ-साथ पशुपालन में भी रुचि लेकर काम करें ।

आज उत्तर प्रदेश फल सब्जी गेंहू और खाद्यान में प्रथम स्थान पर है । जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ेगी फल और सब्जियों की मांग भी बढ़ेगी । किसान अपने उत्पाद को मानकों का ध्यान रखकर बेचेंगे तो अवश्य ही लाभ कमा सकेंगे । जलवायु परिवर्तन हो रहा है अनेक तरह के पर्यावरण में परिवर्तन हो रहे हैं आप लोग अधिक से अधिक फलदार वृक्ष लगाएं फलदार वृक्ष लगाएंगे तो बंदरों के आतंक से भी निजात मिल सकेगी और जलवायु परिवर्तन में सुधार हो सकेगा ।

 

मैंगो व वेजिटेबल पैक हाउस

मैंगो व वेजिटेबल पैक हाउस

जीव जंतुओं के संरक्षण के लिए हमारा कर्तव्य बनता है ।

कहा कि सरकार हर तरह से किसानों के लिए मददगार है किसान क्रेडिट कार्ड ऋण मोचन योजना किसान सम्मान निधि योजना के तहत बहुत ही लाभ किसानों को दिया जा रहा है ।ऐसे किसान जो किसान सम्मान निधि से वंचित हैं अपने अभिलेख सही करा लें उन्हें अवश्य ही किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा। किसानों को आज सीधा पैसे उनके खाते में भेजा जा रहा है किसी भी बिचौलिए की जरूरत नहीं है

दहेज की मांग

किसानों के एमएसपी बढ़ जाने से भी उनके उत्पाद का अच्छा मूल्य मिल रहा है और वह अपने आय बढ़ाने की ओर अग्रसर हो रंहे है ।

कृषि की नई नई तकनीकी आज भारत व प्रदेश में प्रयोग की जा रही है हाईटेक नर्सरी लगाई जा रही हैं कृषि विज्ञान खोले जा रहे हैं कृषि विज्ञान केंद्रों में अच्छी उपज के बीजों को उगाया जा रहा है फसलों उत्पादकता बढ़ाई जा रही है । कृषक उत्पादन संगठन क्लस्टर के रूप में खेती करें हर सुविधा सरकार देगी । आयुक्त मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद श्री आंजनेय कुमार जी ने सभी सभी कृषकों को मैंगो व वेजिटेबल पैक हाउस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा

 

मैंगो व वेजिटेबल पैक हाउस

कि जनपद के लिए आज बहुत गौरव की बात है जो मैंगो व वेजिटेबल पैक हाउस का लोकार्पण किया जा रहा है ।

कृषि में बहुत संभावनाएं हैं इसके निर्यात से जोड़ेंगे तो बहुत ही कृषि क्षेत्र में परिवर्तन दिखेगा जनपद में जो कृषि उत्पादक संगठन बनाए गए हैं सक्रिय रूप से कार्य करें और निर्यात रुचि लेकर करेंगे तो अवश्य ही उनकी आय बढ़ सकेगी। कृषि के बगैर कुछ नहीं है बहुत संभावनाएं हैं वह दिन दूर नहीं है जब किसानों की आय दोगुनी नहीं हो सकेगी। कृषि निर्यात को बढ़ावा दें बागवानी पशुपालन फिशरीज को कृषि से जोड़े।

 

 

उन्होंने कहा कि नदियों और नालों के किनारे अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं कृषक बंधु एक ही फसल न उगाकर दलहनी और तिलहनी फसलों को भी बढ़ावा दें ।

मैंगो पैक हाउस बन जाने से फल और सब्जी अधिक दिनों तक सुरक्षित रख सकेंगे और उसे अच्छा मूल्य मिलने पर बेंच सकेंगे तो अवश्य ही बढ़कर मूल्य मिलेगा जिससे आप लोगों की आय बढ़ सकेगी ।जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार त्यागी जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अमरोहा के लिए बड़े गौरव का दिन है कि मैंगो पैक हाउस का लोकार्पण कृषि मंत्री जी द्वारा किया जा रहा है ।

 

 

आप लोग रुचि लेकर कृषि कार्यों को करें कृषि में बहुत संभावनाएं हैं इससे क्षेत्र का नाम होगा और अच्छे मूल्य में अपने उत्पाद बेच सकेंगे ।

इस अवसर पर विधायक हसनपुर श्री महेंद्र सिंह खड़क बंशी जी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री ऋषिपाल नागर जी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया । इस अवसर पर आज माननीय मंत्री जी द्वारा कंटेनर को हरी झण्डी दिखाकर पहली बार प्रोसेसिंग कर 27 टन आम भी दुबई के लिए भेजा गया ।

 

कार्यक्रम के अंत में माननीय मंत्री जी द्वारा किसानों को मोटे अनाज रागी का बीज भी वितरण किया गया ।

कार्यक्रम संयोजक श्री नदीम जी ने माननीय मंत्री जी आयुक्त महोदय जिलाधिकारी महोदय व अन्य अतिथियों को दुबई भेजे जा रहे आम की एक पेटी व साल भेंट किया ।

 

कार्यक्रम के अवसर पर अपर जिलाधिकारी भगवान शरण अपर पुलिस अधीक्षक उप जिलाधिकारी नौगांवा सादात सुधीर कुमार उपजिलाधिकारी राजीव राज संयुक्त निदेशक कृषि जिला कृषि अधिकारी मंडी के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भारतीय जनता पार्टी से श्री पूरन सिंह सैनी जी राकेश वर्मा जी श्री राम सिंह सैनी जी सहित अन्य बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता किसान बंधु कार्यक्रम संयोजक श्री नदीम जी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *