Uttarakhand

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा क्षेत्रों की विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पं. गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर

के प्रशासनिक भवन सभागार में जनपद नैनीताल एवं ऊधमसिंहनगर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों की विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

 

बैठक में उपस्थित विधायकगणों ने मुख्यमंत्री की पहल की सराहना करते हुए उनका आभार जताया।

मुख्यमंत्री ने विधायकगणों द्वारा इंगित समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु अधिकारियों को जन-समस्याओं के समाधान तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रक्रियाओं के सरलीकरण पर ध्यान देने के निर्देश दिये।

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में यह व्यवस्था बनाई जा रही है

कि प्रत्येक माह की एक तारीख तक समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की पेंशन उनके खाते में पहुँच जाए। छात्रों को समस्त प्रकार के आवश्यक प्रमाण पत्र विद्यालय में ही उपलब्ध कराने का अभियान प्रारंभ किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री

बैठक में विधायकगणों द्वारा सड़कों के निर्माण एवं सुधारीकरण,

नहरों के मरमत्तीकरण, बाढ़ नियंत्रण से संबंधित कार्य, सीवरेज एवं ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत करने, पर्यटक स्थलों के विकास एवं विधानसभा क्षेत्रों की अन्य समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया।

 cm धामी ने प्रदेश में भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाए जाने हेतु निर्देशित

समीक्षा बैठक में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा, विधायक श्री अरविंद पांडेय, श्री त्रिलोक सिंह चीमा, श्री बंशीधर भगत, श्री मोहन बिष्ट, सरिता आर्य, श्री शिव अरोड़ा, श्री राम सिंह कैड़ा सहित उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button