बीमार महिला रिश्तेदार को देखने पहुंचे युवक को परिजनों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,

बीमार महिला रिश्तेदार को देखने पहुंचे युवक को परिजनों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,

दोनों तरफ से जमकर हुआ पथराव, चले लाठी-डंडे

मृत महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेजा

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। नगर के मोहल्ला पठान टोला में बीमार साले की पत्नी को उपचार के दौरान हुई मौत की सूचना पर देखने पहुंचे नंदोई को परिवार वालों ने कहासुनी के चलते दौड़ा-दौड़ा कर पीटा बाद में नंदोई के रिश्तेदारों तथा साले के परिजनों में जमकर पथराव लाठी-डंडे चले जिसमें कई लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल नंदोई को उपचार वास्ते जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है।

आरोप है।मृतक महिला के ससुरालजनों ने मृतका के साथ पूर्व में मारपीट की तथा उसका उपचार में लापरवाही बढ़ती है।

जिसके कारण उसकी मृत्यु हुई है शव को अंतिम संस्कार करने की ससुरालजनों द्धारा की जा रही तैयारी उस समय रखी रह गई जब पुलिस ने सूचना पर शव को अपने कब्जे में ले लिया।

बताया जाता है। कि नगर के मोहल्ला पठान टोला निवासी सरफराज की शादी थाना उझानी निवासी मुन्नी के साथ हुई थी। मुन्नी के दो बच्चे हैं बताया जाता है।कि मुन्नी कुछ दिन पूर्व गंभीर रूप की बीमारी से ग्रस्त हो गई थी जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई मुन्नी के बीमार होने की जानकारी उसके परिजनों को नहीं दी गई मुन्नी के रिश्ते के नंदोई नदीम पुत्र नूर मोहम्मद निवासी हापुड़ सिकंदरा गेट को जब यह जानकारी मिली तो वह तत्काल सहसवान पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मुन्नी के शरीर पर चोटों के निशान हैं।

बदायूँ पुलिस

उन्होंने जब इसकी शिकायत मुन्नी के पति सरफराज एवं परिजनों से ही तो वह गाली गलौज एवं मारपीट पर उतारू हो गए जिस पर नदीम ने तत्काल 112 पुलिस बुला ली पुलिस के बुलाते हैं। मुन्नी के परिजन नदीम पर टूट पड़े तथा लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जवाब में नदीम पक्ष के लोगों ने भी जवाबी हमला दिया। दोनों तरफ से लाठी डंडे एवं जमकर पथराव हुआ मामले की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

नदीम ने थाना कोतवाली पुलिस को बताया उपरोक्त लोगों ने मुन्नी की हत्या कर दी है। तथा उसके शब को बिना सूचना के अंतिम संस्कार करने ले जा रहे हैं तत्काल मृतका के शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। गंभीर रूप से घायल नदीम को सीएचसी सहसवान उपचार वास्ते ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दियाlमहिला

सचिवालय

Leave a Comment