डीएम व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मतगणना केन्द्रों का लिया जायजा- कल 13 मई को होगी तेज रफ्तार

डीएम व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मतगणना केन्द्रों का लिया जायजा- कल 13 मई को होगी मतगणना

बदायूँ। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 अंतर्गत कल 13 मई शनिवार को जनपद के 06 मतगणना केन्द्रों पर मतगणना की जाएगी। मतगणना की तैयारी को लेकर आज शुक्रवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश सिंह व संबंधित उपजिलाधिकारियों के साथ मंडी समिति बदायूँ एवं संतोष कुमार नमारियल इंटर कॉलेज गनगोला दातागंज में सतगणना की व्यवस्थाओं परखा।

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत

व्यवस्था का जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थलों को सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है। शांतिपूर्ण ढंग से   कार्य सम्पन्न कराया जायेगा।  सम्बन्धित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्मिकों का प्रशिक्षण हो चुका है,   टेबल लग गये हैं बेरिकेटिंग, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे लाउडस्पीकर आदि लगाये जा चुके हैं।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

मतगणना

उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को  स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो हर तरीके से सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया गया कि सीसीटीवी कैमरों से सतर्क दृष्टि रखते हुए 24 घंटे निरंतर निगरानी की जाए।

 

उन्होंने सचिवालय  आवश्यक सुविधा, रूट चार्ट वैकल्पिक रुट चार्ट, सुरक्षा व्यवस्था, निष्पक्ष चुनाव के रूप मैं मर्ता की गणना के लिए संबंधित को निर्देशित करते हुए वाहन प्रवेश और निकासी के बारे में जानकारी ली। मूलभूत सुविधाओं, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, समुचित लाइट और वाहन के लिए पार्किंग स्थल की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया।

Leave a Comment