दो सगी बहनों की डोली उठाने की तैयारी कर रहा भाई ने मेडिकल कॉलेज बदायूं में दम तोड़ा

दो सगी बहनों की डोली उठाने की तैयारी कर रहा भाई ने मेडिकल कॉलेज बदायूं में दम तोड़ा

परिवार में मचा कोहराम दोनों बहनों का रोते-रोते बुरा हाल
26 जून को दोनों बहनों की आ रही थी बरात

समर इंडिया के लिए सहसवान से एस पी सैनी की रिपोर्ट

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

सहसवान सहसवान बिसौली मार्ग पर

पर स्थित ग्राम बरवारा में एक भाई दो सगी बहनों की 26 जून को शादी के निमंत्रण पत्र देने रिश्तेदारों में बाइक से जाते समय ग्राम बेहबलपुर हज्जाम पुर मार्ग के मध्य मोड़ पर असंतुलित होकर बाइक खेत की मिलन पर लगे प्रतिबंधित ब्लेड लगे तार उलझ कर युवक के पेट की आँते बाहर आ गई जिससे युवक की हालत काफी गंभीर हो गई

 

युवक को तत्काल एंबुलेंस से पीएचसी सहसवान लाया गया

जहां प्रथम उपचार के बाद चिकित्सक ने राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया रविवार को सुबह 7:30 बजे के लगभग युवक की मृत्यु हो गई पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है I
जानकारी के मुताबिक बरवारा निवासी नेत्रपाल का बड़ा पुत्र सूरजपाल 26 जून को दो छोटी बहनों की आने वाली बरात की तैयारी में लगा हुआ था

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत

तथा बाइक द्वारा वह अपने रिश्तेदारों को निमंत्रण पत्र देने के लिए

ग्राम बेहबलपुर हज्जाम पुर के मध्य अचानक मोड़ पर असंतुलित होकर बाइक ग्राम सादपुर निवासी पप्पू पुत्र राम बहादुर के खेत की मेड पर प्रतिबंधित ब्लेड के लगे हुए तार में उलझ कर सूरजपाल गंभीर रूप से घायल हो गया सूरजपाल का पेट उपरोक्त तारों से पूर्ण रूप से फट गया तथा उसकी आंते बाहर आ गई काफी देर तक सूरजपाल तारों में उलझ कर तड़पता रहा

 

जिससे काफी रक्त बह गया ग्रामीणों ने मामले की जानकारी तत्काल 108 एंबुलेंस को दी मौके पर पहुंची

एंबुलेंस से उपरोक्त सूरजपाल को सीएचसी सहसवान उपचार वास्ते लाया गया जहां प्रथम उपचार के बाद सूरजपाल की हालत नाजुक होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया सूरजपाल ने रविवार सुबह 7:30 बजे के लगभग राजकीय मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया मामले की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों में कोहराम मच गया दोनों बहने दहाड़ मार कर रोने लगी I

दहेज की मांग

बहनों

सूरजपाल भाइयों तथा बहनों में सबसे बड़ा था

उसकी पत्नी प्रीति का भी रोते-रोते बुरा हाल है सूरजपाल के एक परिजन ने जानकारी देते हुए बताया सूरजपाल की दो बहनों की शादी 26 जून को आनी थी एक बहन की बारात उघैती से दूसरी करिया मई से आनी थी पुलिस ने मृतक सूरजपाल के शव को सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है I

Leave a Comment

स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter
स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter