दो सगी बहनों की डोली उठाने की तैयारी कर रहा भाई ने मेडिकल कॉलेज बदायूं में दम तोड़ा

दो सगी बहनों की डोली उठाने की तैयारी कर रहा भाई ने मेडिकल कॉलेज बदायूं में दम तोड़ा
परिवार में मचा कोहराम दोनों बहनों का रोते-रोते बुरा हाल
26 जून को दोनों बहनों की आ रही थी बरात
समर इंडिया के लिए सहसवान से एस पी सैनी की रिपोर्ट
सहसवान सहसवान बिसौली मार्ग पर
पर स्थित ग्राम बरवारा में एक भाई दो सगी बहनों की 26 जून को शादी के निमंत्रण पत्र देने रिश्तेदारों में बाइक से जाते समय ग्राम बेहबलपुर हज्जाम पुर मार्ग के मध्य मोड़ पर असंतुलित होकर बाइक खेत की मिलन पर लगे प्रतिबंधित ब्लेड लगे तार उलझ कर युवक के पेट की आँते बाहर आ गई जिससे युवक की हालत काफी गंभीर हो गई
युवक को तत्काल एंबुलेंस से पीएचसी सहसवान लाया गया
जहां प्रथम उपचार के बाद चिकित्सक ने राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया रविवार को सुबह 7:30 बजे के लगभग युवक की मृत्यु हो गई पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है I
जानकारी के मुताबिक बरवारा निवासी नेत्रपाल का बड़ा पुत्र सूरजपाल 26 जून को दो छोटी बहनों की आने वाली बरात की तैयारी में लगा हुआ था
निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत
तथा बाइक द्वारा वह अपने रिश्तेदारों को निमंत्रण पत्र देने के लिए
ग्राम बेहबलपुर हज्जाम पुर के मध्य अचानक मोड़ पर असंतुलित होकर बाइक ग्राम सादपुर निवासी पप्पू पुत्र राम बहादुर के खेत की मेड पर प्रतिबंधित ब्लेड के लगे हुए तार में उलझ कर सूरजपाल गंभीर रूप से घायल हो गया सूरजपाल का पेट उपरोक्त तारों से पूर्ण रूप से फट गया तथा उसकी आंते बाहर आ गई काफी देर तक सूरजपाल तारों में उलझ कर तड़पता रहा
जिससे काफी रक्त बह गया ग्रामीणों ने मामले की जानकारी तत्काल 108 एंबुलेंस को दी मौके पर पहुंची
एंबुलेंस से उपरोक्त सूरजपाल को सीएचसी सहसवान उपचार वास्ते लाया गया जहां प्रथम उपचार के बाद सूरजपाल की हालत नाजुक होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया सूरजपाल ने रविवार सुबह 7:30 बजे के लगभग राजकीय मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया मामले की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों में कोहराम मच गया दोनों बहने दहाड़ मार कर रोने लगी I
सूरजपाल भाइयों तथा बहनों में सबसे बड़ा था
उसकी पत्नी प्रीति का भी रोते-रोते बुरा हाल है सूरजपाल के एक परिजन ने जानकारी देते हुए बताया सूरजपाल की दो बहनों की शादी 26 जून को आनी थी एक बहन की बारात उघैती से दूसरी करिया मई से आनी थी पुलिस ने मृतक सूरजपाल के शव को सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है I