Uttar Pradesh

पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़ा, दिन में करते थे रैकी रात को देते थे चोरी की घटना को अंजाम,चोरी के गहने हुए बरामद

पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़ा, दिन में करते थे रैकी रात को देते थे चोरी की घटना को अंजाम,चोरी के गहने हुए बरामद

बदायूं| सिविल लाइंस थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़ा है। इनके पास से भारी मात्रा में चोरी गए जेवरातों के अलावा नकदी मिली है। इनमें एक शातिर झांसी का रहने वाला है तो दूसरा बदायूं का। दोनों बंद घरों के ताले तोड़कर वहां चोरी की वारदातों को अंजाम देने में माहिर हैं। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही पिछले दिनों सिविल लाइंस इलाके में हुई चोरी की घटना का वर्कआउट भी हुआ है।

उत्तर प्रदेश पुलिसपुलिस

पुलिस ने संतोख सिंह तिराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध लोगों को पकड़ लिया।

थाने लाकर पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम ब्रजेश उर्फ वीरेंद्र निवासी बबीना कैंट क्वार्टर नंबर 20 थाना बबीना, जिला झांसी के अलावा आदेश कुमार निवासी मोहल्ला नेकपुर थाना सिविल लाइंस बताया। ब्रजेश इन दिनों डीएम आवास के पास बाल्मीकि बस्ती में रह रहा है। आरोपियों ने कबूला कि पिछले दिनों सिविल लाइंस इलाके में हुई चोरी की वारदात को उन्होंने अंजाम दिया है।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक मंगलसूत्र, माथे का टीका, अंगूठी, झुमकी, चांदी की पायजेब, बिछुआ, अंगूठी समेत अन्य जेवरात बरामद किए।

कुछ नकदी भी इनके पास से मिली है। आरोपियों ने बताया कि दिन में शहर के गली-मोहल्लों में घूमकर उन घरों को चिह्नित करते हैं, जहां ताले लगे हैं। जबकि इसके बाद रात को वहां ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। एसएचओ गौरव विश्नोई ने बताया कि आरोपियों को जेल भेजा गया है।पुलिस

सचिवालय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button