गर्मी में पक्षियों का जीवन बचाने को छत पर पानी रखने की लोगों से अपील,मिट्टी के सकोरे बाटे

हसनपुर में पक्षियों का जीवन बचाने को प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया गोष्ठी का आयोजन: गर्मी में पक्षियों का जीवन बचाने को छत पर पानी…

हसनपुर में पक्षियों का जीवन बचाने को प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया गोष्ठी का आयोजन:

गर्मी में पक्षियों का जीवन बचाने को छत पर पानी रखने की लोगों से अपील,मिट्टी के सकोरे बाटे

हसनपुर आसमान से बरस रही आग ने तापमान को एकाएक बढ़ा दिया है। गर्मी में इंसान तो क्या पशु पक्षी सबका बुरा हाल है। गर्मी से पक्षियों का जीवन बचाने के लिए जिला अधिकारी द्वारा पक्षी बचाओ मुहिम के तहत उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह के नेतृत्व में मोहल्ला राजपूत कॉलोनी में ब्लॉक पदाधिकारियों ने लोगों को सकोरे बांटे ।

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत

 

वहीं लोगों से सकोरे में पानी भरकर छत पर रखने की अपील की।

शुक्रवार जिला स्तरीय आओ पक्षियों का संरक्षण करें अभियान की शिक्षक जिला उपाध्यक्ष गौरव नागर ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा पानी पृथ्वी पर जीवो के लिए अमृत समान है। जीव बिना खाए जीवित रह सकता है,लेकिन आसमान से बरस रही आग में बिना पानी नहीं रह सकता। गर्मी में अपने घरों के बाहर छतों पर पानी के बर्तन रखे और हो सके

दहेज की मांग

तो छतों पर  छाया की व्यवस्था भी करें। पक्षियों के शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की मात्रा संतुलित रहे।

पक्षियों

इसके लिए पानी में गुड़ की थोड़ी मात्रा लेनी चाहिए।पक्षी पर्यावरण का एक हिस्सा है,दिनों दिन बिगड़ते जा रहे पर्यावरण के चलते पक्षियों की कई प्रजातियां विलुप्त हो चुकी है और कुछ विलुप्त होने के कगार पर हैं।

 

इसलिए  जीवन बचाने के लिए उन्हें घरौंदा उपलब्ध कराएं।

कार्यक्रम में हसनपुर ब्लॉकाध्यक्ष होमपाल सिंह चौहान,वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा,मशकूर अहमद, सुलेमान फराज,अकाश त्यागी,चेतन शर्मा,पीतम चौहान,योगेश अग्रवाल,नितिन अग्रवाल,आदेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *