पूर्व चेयरमैन नूरुद्दीन के जनाजे में उमड़े लोग,जनाजा ए नमाज के बाद किया सुपुर्द ए खाक।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। पूर्व पालिका अध्यक्ष नूरुद्दीन के शव को उनके आवास से हजारों नम आंखों के बीच पैतृक कब्रिस्तान में ले जाया गया जहां उन्हें नमाजे जनाजा ए के उपरांत सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।

गौरतलब है पूर्व पालिका अध्यक्ष समाजसेवी नूरुद्दीन 62 वर्ष का मंगलवार की सुबह 3:00 बजे के लगभग दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में निधन हो गया श्री नूरुद्दीन को 1 सप्ताह पूर्व पैतृक आवास में अस्वस्थ होने पर निजी चिकित्सकों के ले जाएंगे निजी चिकित्सकों के इनकार करने पर उन्हें बरेली के गंगाशील हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।परंतु उनके स्वास्थ्य में दिन पर दिन पूरे गिरावट को देखकर परिजन उन्हें दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में बृहस्पतिवार को ले गए जहां मंगलवार की सुबह 3:00 बजे निधन हो गया।

नूरूद्दीन

सरकारी रिजल्ट

निधन के उपरांत उनके शव को निजी एंबुलेंस से मोहल्ला चौधरी पैतृक आवास पर ले जाया गया उनके निधन की खबर पाकर हजारों की तादाद में उनकी शुभचिंतकों परिजनों एवं राजनीतिक लोगों का जमावड़ा लग गया भारी तादाद में लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ठाकुर योगेंद्र पाल सिंह तोमर पूर्व सांसद सलीम इकबाल शेरवानी के प्रतिनिधि जाहिद हसन कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष ठाकुर ओंमकार सिंह पूर्व प्रभारी निरीक्षक ठाकुर वीरपाल सिंह समाजवादी राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा राकेश प्रजापति बदायूं सांसद सलीम इकबाल शेरवानी प्रतिनिधि खालिद शेरवानी जितेंद्र कश्यप एडवोकेट समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिव वीरेश तोमर कांग्रेस पार्टी पीसीसी सदस्य इगलास अहमद ने उन्हें पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।नूरूद्दीन

पूर्व पालिका अध्यक्ष नूरुद्दीन के शव को पैतृक आवास से डार्लिंग रोड स्थित उनके निर्माणाधीन कार्यालय आवास पर ले जाया गया

जहां हजारों लोगों ने नमाज ए जनाजा में शिरकत की तत्पश्चात उनके शव को हजारों नम आंखों के बीच उनके पैतृक कब्रिस्तान ले जाया गया जहां 6:15 बजे के लगभग उन्हें सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।

पूर्व पालिका अध्यक्ष नूरुद्दीन के जनाजे में सहसवान विधायक बृजेश यादव पूर्व विधायक सदर आबिद रजा पूर्व विधायक बिल्सी हाजी बिट्टन पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली बाबर मियां पूर्व सांसद डीपी यादव के प्रतिनिधि अरूण यादव मोहल्ला शहबाजपुर जामा मस्जिद के इमाम खलीक उर रहमान मदरसा फैजाम पेशे इमाम अब्दुल खालिक मदरसा बरकतुल उल्ला उलूम के पेश इमाम सलीम अख्तर तहसील स्थित मस्जिद के पेश इमाम मुस्तफा अली सहसवान जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष नेम सिंह यादव मीर हैदर अली सपा नगर अध्यक्ष शोएब नकवी

नूरूद्दीन

पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार फिल्मी अभिनेता लाल समाजवादी पार्टी के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य तथा उद्योगपति रजनीश गुप्ता भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ माहेश्वरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह यादव पूर्व सेंट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष सैयद जावेद इकबाल नकवी पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र नारायण सक्सेना अनेक पालिका सदस्य  पूर्व पालिका सदस्य सहित समाजवादी पार्टी कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा हजारों की तादाद में दूर-दराज ग्रामीण अंचलों से आए लोग उपस्थित थे।

Installation meter

 

Author Profile

Aman Kumar Siddhu
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Leave a Comment