Uttar Pradesh

गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय ने पास की नीट की परीक्षा, हासिल की 622वीं रैंक,

गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय ने पास की नीट की परीक्षा, हासिल की 622वीं रैंक,

बदायूं। कछला निवासी बिजनेसमैन हरेंद्र कुमार उपाध्याय के छोटे बेटे विभु उपाध्याय ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनकी 622 वीं रैंक आयी है। विभु कछला गंगाघाट पर होने वाली आरती में हिस्सा लेते रहे है। उनका कहना है कि इससे उनके मन को शांति मिलती है।

 

करीब सालभर पहले वह कोटा चले गए थे। वहां पर उन्होंने नीट की तैयारी की और सफलता हासिल की। उन्होंने 720 में से 622 अंक हासिल किए हैं।

उघैती निवासी वेदांत कुमार ने उघैती शर्की के पूर्व प्रधान के बेटे हैं। इन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से घर पर ही तैयारी की और 641 नंबर हासिल किए। इधर बिल्सी के मोहल्ला संख्या पांच देववाणी रोड निवासी कुलदीप वार्ष्णेय की पुत्री हिमानी वार्ष्णेय ने भी 720 में से 641 अंक प्राप्त किया।

 

 

नीट

नीट परीक्षा रिजल्ट 2023

मोहल्ला संख्या आठ साहबगंज निवासी अबरार हुसैन के छोटे पुत्र फराज हुसैन ने भी परीक्षा पास की। उन्होंने 637 अंक पाकर एमबीबीएस में अपना स्थान पक्का किया। इधर, तहसील क्षेत्र के गांव अहमदनगर असौली निवासी किसान भुवनेश्वर यादव के पुत्र शोभित यादव ने नीट में 637 अंक पाकर एमबीबीएस में अपना स्थान बनाया है।

 

नीट

सचिवालय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
साइन केयर प्रोडक्शन बैनर तले हिंदी सिनेमा स्कोप फिल्म 2019 जस्ट लाइफ का मुहूर्त मौरिसस कलाकारों के साथ शुगर (Diabetes) कंट्रोल कैसे करें ? यह अभिनेत्री ड्रीम गर्ल हेमा तथा श्री देवी से कम नहीं है मोटी तोंद कम कैसें करें ? 10 उपाय ! How to reduce fat belly?