नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद एवं सदस्य पद के लिए मीर हांदी अली उर्फ बाबर मियां भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अनुज महेश्वरी ही मात्र अपनी जमानत राशि बचा सके I

 सहसवान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए हुए चुना   नगर पालिका परिषद जमानत राशि बचाने के लिए नगर निकाय निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित…

 सहसवान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए हुए चुना

 

नगर पालिका परिषद जमानत राशि बचाने के लिए नगर निकाय निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतपत्र हासिल ना करने पर अध्यक्ष पद के लिए लड़े 11 प्रत्याशियों में पूर्व पालिका अध्यक्ष नूरुद्दीन आप पार्टी के प्रत्याशी प्यारे मियां राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अजहर अली सहित 9 प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गई जबकि अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित मीर हांदी अली उर्फ बाबर मियां भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अनुज महेश्वरी ही मात्र अपनी जमानत राशि बचा सके I

गौरतलब है नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद एवं सदस्य पद के लिए हुए कुल मतदान में प्राप्त मतों पर प्रत्याशियों को जमानत राशि बचाने के लिए 1/6 प्रतिशत मत प्राप्त करने आवश्यक होते हैं उपरोक्त मत1/6 प्राप्त ना होने पर जमानत राशि सरकार के पक्ष में जप्त हो जाएगी, I

 Municipal Council

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में 31313 मतदाताओं ने मतदान में अपने मतों का प्रयोग किया जिसमें अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को अपनी जमानत राशि बचाए जाने के लिए 5218 मत प्राप्त करना आवश्यक था I

अध्यक्ष पद के चुनाव में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने 12 606 मत प्राप्त किए

जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अनुज महेश्वरी ने 9848 मत प्राप्त किए निर्दलीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनुज महेश्वरी को 2758 मतों से पराजित कर दिया जबकि अध्यक्ष पद के आप पार्टी प्रत्याशी प्यारे मियां 567 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी अजहर अली 242

 

निर्दलीय प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी अनुज महेश्वरी की पत्नी नेहा महेश्वरी 77

फैसल 89 वासुदेव 285 रामचरण 179 हाशमी बेगम पत्नी चंगेज खान 208 बासित हुसैन 1812 तथा निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व अध्यक्ष नूरुद्दीन 4991 मत पाकर भी अपनी जमानत राशि नहीं बचा सके श्री नूरुद्दीन को निर्धारित मत 5218 मतों के मुकाबले 4991 मत प्राप्त हुए अगर नूरदीन को 227 मत और अधिक प्राप्त हो जाते तो उनकी जमानत राशि बच सकती थी

दहेज की मांग  

चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए लड़े 11 प्रत्याशियों में जमानत राशि अध्यक्ष पद के निर्वाचित प्रत्याशी मीर हांदि अली उर्फ बाबर मियां तथा भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनुज महेश्वरी ही नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में अपनी जमानत राशि बचा सके I

जबकि अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नेहा महेश्वरी को मिले 77 मत फैसल कुरेशी को मिले 89 मत से ज्यादा नोट ने 104 मत प्राप्त किए नगर निकाय चुनाव अध्यक्ष पद के 11 प्रत्याशियों में 9 प्रत्याशियों की जमानत राशि जब खो जाने की नगर में व्यापक चर्चा हो रही है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *