मामा ने दहेज उत्पीड़न की भांजी दामाद सहित सात लोगों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज

मामा ने दहेज उत्पीड़न की भांजी दामाद सहित सात लोगों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज
दहेज उत्पीड़न सहसवान थाना मुजरिया की ग्राम सराय राम दास निवासी एक मामा ने अपनी भांजी के परिजनों द्वारा दहेज मांग को लेकर किए जा रहे उत्पीड़न पर भांजी दमाद सहित 7 लोगों के विरुद्ध थाना मुजरिया में नामजददहेज उत्पीड़न रिपोर्ट दर्ज कराई है I
समर इंडिया के लिए सहसवान से एस पी सैनी की रिपोर्ट
सराय राम दास निवासी आलम खान पुत्र गुलाम अली ने थाना मुजरिया में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया
की बहन तथा बहनोई की मृत्यु के उपरांत भांजी नगीना की शादी सभी परिजनों ने मिलकर थाना इस्लामनगर के ग्राम नंदेली निवासी अल्ताफ के साथ वर्ष 2019 में की थी तथा हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था परंतु नगीना के परिवार वाले उपरोक्त दान दहेज से नाखुश थे तथा उसके साथ अक्सर मारपीट करते थे
अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर
उन्होंने नगीना को मारपीट एवं गाली-गलौच करते हुए
उसके पति ने परिजनों की सहमति से धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया तथा कहा कि जब तक वह एक चार पहिया वाहन ₹500000 लेकर नहीं आएगी तब तक उसे इस घर में रहने की कोई इजाजत नहीं है I
पीड़ित मामूनी नगीना तथा उसके ससुराल वालों को काफी समझाने का प्रयास किया तथा बताया इसके माता-पिता इसे बचपन में ही छोड़कर गुजर गए थे हम सभी लोगों ने इसे पाला पोसा है
तथा परिजनों के सहयोग से ही इसकी शादी में दान दहेज दिया है
परंतु उपरोक्त लोग बिना दहेज के नगीना को रखने को तैयार नहीं थे तब आलम खान ने थाना मुजरिया में नगीना के पति अल्ताफ पुत्र साहेब सास खुर्शीद बेगम पत्नी ताहिर ताहिर खान पुत्र ना मालूम ससुर तौफीक जेठ पुत्र ताहिर रुबीना जेठानी पुत्री तौफीक निवासी गण ग्राम नंदेली थाना इस्लामनगर फरमान नंदोई पुत्र ना मालूम सवीना नानंद पत्नी फरमान निवासी गण गढ़ी बिचोला के विरुद्ध धारा 498a 323 504 506 313 354 तीन बटे चार