पुराने ट्रैक्टर बेचने के नाम पर दिन-दहाड़े एक लाख रुपए ठगे

पुराने ट्रैक्टर बेचने के नाम पर दिन-दहाड़े एक लाख रुपए ठगे

पीड़ित ने 4 अज्ञात ठगों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। सहसवान कछला मार्ग पर एक पुराने ट्रैक्टर की खरीद-फरोख्त करने के लिए निकले एक किसान को चार अज्ञात ठगों ने मोबाइल से कॉल करके एक लाख रुपए नखत रकम की ठगी कर ली तथा ट्रैक्टर के नाम पर मारपीट कर दौड़ा दिया पीड़ित ने 12 दिन बाद मामले की थाना कोतवाली में मोबाइल के आधार पर 4 अज्ञात ठगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्जकर जांच प्रारंभ कर दी हैl

जनपद संभल के थाना असमोली ग्राम पर्याबली निवासी शमशाद पुत्र छिदद्दा थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसे एक पुराने ट्रैक्टर की तलाश थी वह कई स्थानों पर पुराने ट्रैक्टर खरीदने के लिए घूम रहा था।इसी बीच मोबाइल नंबर 9891100189 से 5 जुलाई को कॉल आई कि आप को पुराना ट्रैक्टर एक लाख रुपए में मिल जाएगा आप लोग सहसवान कछला मार्ग पर काली देवी मंदिर के पास मिलो वही ट्रैक्टर देकर आप से पैसे ले लिए जाएंगे।

बदायूँ पुलिस

उक्त मोबाइल पर आई कॉल के माध्यम से बकौल शमशाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने दो साथियों के साथ सहसवान कछला मार्ग पर ग्राम बड़ेरिया से पहले काली देवी के मंदिर के पास जैसे ही पहुंचा कि दोबारा उपरोक्त मोबाइल से कॉल आई कि आप यहीं रुक जाओ में अपने साथियों के साथ वहीं रुक गया। कुछ देर बाद दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग पहुंचे और कहां एक लाख रुपए दे दो और ट्रैक्टर ले लो मैंने तत्काल एक लाख रुपए की रकम नकद रूप में उपरोक्त लोगों को दे दी।

उपरोक्त रकम लेकर उपरोक्त मुझे वही छोड़कर यह कहते हुए चले गए कि हम ट्रैक्टर लेकर आ रहे हैं।

उपरोक्त लोग ट्रैक्टर लेकर नहीं पहुंचे तब मुझे पता चला कि हम लोग ठगी का शिकार हो गए।शमशाद ने थाना कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

ट्रैक्टर

सचिवालय

Leave a Comment