फिल्म फेस्टिवल में फिल्म “टॉयलेट नंबर’ का ऑफिशियल सिलेक्शन हुआ

फिल्म फेस्टिवल में फिल्म “टॉयलेट नंबर’ का ऑफिशियल सिलेक्शन हुआ गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – बामचिक सीरीज की प्रस्तुति एवम स्वराज्य फिल्म प्रोडक्शन के…

फिल्म फेस्टिवल में फिल्म “टॉयलेट नंबर’ का ऑफिशियल सिलेक्शन हुआ

गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –

बामचिक सीरीज की प्रस्तुति एवम स्वराज्य फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी टॉयलेट नंबर शॉर्ट फ़िल्म अब फिल्म फेस्टिवल के लिए तैयार हो चुकी है ।

vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें

इस फ़िल्म के डायरेक्टर शिवजी सारगे जी ने बताया कि इस फ़िल्म का विषय बहुत ही अलग है।

टॉयलेट नंबर फिल्म जगत में अभी तक कोई भी फिल्म में इस विषय पर नहीं बनी हैं। फिल्म के माध्यम से उपरोक्त विषय को दर्शाया गया है। इस विषय को देखते हए मुझे विश्वास है ।

टॉयलेट नंबर

कि फ़िल्म फेस्टिवल् में यह फिल्म टॉयलेट नंबर धमाल मचाएगी। हल ही रोशनी इंटरटेशनल फ़िल्म फेस्टवल में ओफिसियल सिलेक्शन के साथ आप पलड़ा भारी करते हए नजर आ रही है|

बता दे कि फिल्म की शूटिंग पवई मुंबई में अप्रैल में पूरी हुई थी। फिल्म के राइटर डिरेक्टर शिवजी सारगे है, प्रोडूसर स्वराज्य फिल्म प्रोडक्शन, को प्रोडूसर रमेश, काळे संतोष थोरात, मनीषा कदम, आर्ट संतोष गाड़े, प्रोडक्शन हेड , प्रकाश सिंगारे, असिस्टेंट डायरेक्टर हेमंत तायड़े , शीतल शार्दुल ने संभाला है। फिल्म के कलाकार श्रेय शर्मा, कृपाल सादघर, रौशनी सिंह, सह कलाकार संतोष थोरात , राहुल सुरवड़े , नितिन परिहार है |

Indal Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *