शादी समारोह में दावत खाने के बाद 16 बच्चे हुए बीमार, 10 को जिला अस्पताल में कराया भर्ती

 बदायूं।  उसहैत थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा जलालपुर में रविवार रात शादी समारोह में दावत खाने गए 16 बच्चे बीमार हो गए

उनको आनन-फानन कादरचौक सीएचसी लाया गया, जहां से 10 बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीएमओ डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय ने रात में ही अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल जाना।

जिला अस्पताल

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

 

 गांव खेड़ा जलालपुर निवासी लालाराम के बेटे की शादी है।

रविवार की शाम लालाराम के यहां तिलक की दावत चल रही थी। गांव के सभी लोग दावत खाने गए थे। दावत खाकर सभी अपने-अपने घर लौटे। घर पर पहुंचने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी।

vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें

ये बच्चे हुए बीमार:-

रिंकू के 10 वर्षीय पुत्र प्रदीप, सात वर्षीय हिमांशु, छह वर्षीय पुत्री दुर्गा, रामनरेश का सात वर्षीय पुत्र सोनी, गेंदालाल का 11 वर्षीय पुत्र सुधीर, 12 वर्षीय पुत्री शशि, नेकसू का 24 वर्षीय पुत्र शुभ कुमार, वीरपाल का 13 वर्षीय पुत्र पुष्पेंद्र, 10 वर्षीय पुत्र जीतू, छंगे लाल का 15 वर्षीय पुत्र नन्हे समेत 16 बच्चे बीमार हो गए। उनको उल्टी, दस्त शुरू हुए तो मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई।

जिला अस्पताल

स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी को लेकर कादरचौक सीएचसी पहुंची जहां से रात 12 बजे दस बच्चों को रेफर कर दिया गया।

सीएमओ ने रात साढ़े 12 बजे जिला अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल-चाल लिया। सीएमओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं। उनको उपचार के बाद घर भेजा गया है। इधर, सचिवालयखाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गांव जाकर खाने का सैंपल लिया है।

Leave a Comment