Uttar Pradesh

जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत चोरी गए पाइप घटना का पुलिस ने एक सप्ताह में किया पर्दाफाश

जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत चोरी गए पाइप घटना का पुलिस ने एक सप्ताह में किया पर्दाफाश

दो चोरी घटनाओं के साथ शत प्रतिशत पाइप बरामद एक चोर रंगे हाथों गिरफ्तार तीन चोर फरार

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। थाना कोतवाली के ठीक पीछे डार्लिंग रोड चौराहे पर जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत रखे गए लोहे के पाइपों को अज्ञात चोर 24-25 अगस्त की रात चोरी कर ले गए ठेकेदार द्वारा थाना कोतवाली में  अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखी गई रिपोर्ट के बाद थाना कोतवाली पुलिस ने घटना के पर्दाफाश के लिए कई टीमें गठित करते हुए एक सप्ताह में घटना का ही नहीं बल्कि थाना उझानी क्षेत्र के अंतर्गत भी 100 पाइप  चोरी किए जाने की घटना का भी पर्दाफाश करते हुए 100% माल बरामद कर एक चोर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन चोर भागने में सफल हो गए यह पहला मौका है।की थाना कोतवाली पुलिस ने चोरी की एक घटना का ही नहीं बल्कि दो घटनाओं का सत प्रतिशत माल बरामद कर चोर को गिरफ्तार किया होl

प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि

नगर पालिका परिषद सहसवान जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत

मोहल्ला सैफुल्लागंज जाने वाले मार्ग पर ठेकेदार ताहिर पुत्र सिफतुल्लाह निवासी ग्राम बुजवा थाना हरियाबा जनपद हरदोई ने 231 पाइप लोहे के रखे थे जिसको अज्ञात चोर 24 25 अगस्त की रात चोरी कर ले गए।

पुलिस ने ठेकेदार की तहरीर पर अपराध पंजीकृत करते हुए घटना के पर्दाफाश के लिए कई टीमें गठित की जिसमें उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने अपराध संख्या 468 धारा 379 को पर्दाफाश करने के लिए मुखबिर की सूचना पर सहसवान से टेढ़ा घाट जाने वाले मार्ग पर एक लिप्टिस के बाग में छुपा कर रखे गए 231 पाइप बरामद कर लिए तथा मौके से पाइप की रखवाली कर रहे।

राजेश पुत्र इतवारी निवासी ग्राम दुबारी कला थाना जूनाबई जनपद संभल को मौके से गिरफ्तार कर लिया तथा पूछताछ करने पर राजेश ने बताया की उपरोक्त पाइप मेरे साथी दुर्वेश पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम सिलहरी थाना कोतवाली सहसवान इंदल उर्फ सोनू पुत्र रामावतार निवासी ग्राम धान सिद्धपुर थाना सहावर जनपद कासगंज सुमन पुत्र त्रिवेणी निवासी मकान नंबर 352 गली नंबर 11 ब्लॉक सकेत थाना मंडावली ईस्ट दिल्ली बताया तथा कहा कि हम चारों लोगों ने उपरोक्त घटना को अंजाम दिया है यही नहीं थाना उझानी के अंतर्गत कछला नगर पंचायत से भी हम लोगों ने 100 पाइप लोहे के चोरी किए हैं।

बदायूँ पुलिस

मैं उपरोक्त माल की रखवाली कर रहा हूं यह माल हम लोगों को मथुरा ले जाना है।गाड़ी की व्यवस्था न हो पाने के कारण यह माल यहां रखा हुआ है गाड़ियों की व्यवस्था करने के लिए उपरोक्त तीनों लोग गए हुए हैं पुलिस ने जब राजेश पुत्र इतवारी के आपराधिक इतिहास की कुंडली चांगली तो उसे पर थाना कोतवाली गुन्नौर जनपद संभल में चोरी एससी एसटी मारपीट जुआ सहित पांच मुकदमे दर्ज हैं जो न्यायालय में विचाराधीन है।पुलिस ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत करते हुए राजेश पुत्र इतवारी को न्यायिक मजिस्ट्रेट सिविल जूनियर डिवीजन के न्यायालय में पेश किया।जहां मजिस्ट्रेट ने उसे जेल भेज दियाlचोरी गए पाइप घटना का उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्धारा पर्दाफाश के साथ ही टीम ने थाना उझानी नगर पंचायत कछला से भी 100 पाइप की हुई चोरी घटना का सत प्रतिशत माल बरामद कर चोर को जेल भेजा है।शेष चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी हैl

जल जीवन

सचिवालय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button