Trending News

जरीफनगर में सोता रहा परिवार नामजद चोर लाखों रुपए के जेवरात नकदी चोरी करके फरार

जरीफनगर में सोता रहा परिवार नामजद चोर लाखों रुपए के जेवरात नकदी चोरी करके फरार

रिपोर्ट – एस.पी सैनी  

सहसवान।थाना जरीफनगर के ग्राम करियाबैन में एक ग्रह स्वामी ने घर में सो रहे परिवार के बीच तीन चोरों द्धारा नकाब लगाकर घर से लाखों रुपए जेवर एवं नकदी चोरी करने का आरोप लगाते हुए चोरों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्जकर विवेचना प्रारंभ कर दी हैl

जानकारी के मुताबिक ग्राम करियाबेन निवासी हरिशंकर पुत्र ख्यालीराम ने थाना जरीफनगर में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया

कि उसका परिवार सो रहा था की मध्य रात्रि के लगभग ग्राम के ही मनजीत पुत्र कुलदीप आस मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ग्राम उस्मानपुर तथा एक अज्ञात व्यक्ति सहित तीन लोगों ने घर में दक्षिण दीवार में नाका वजनी करके घर में रखें 52000 रुपए की नकदी एक सोने की चेन एक अंगूठी सोने की एक सोने का टीका एक जोड़ी सोने की मुर दो जोड़ी सोने की दुरियां लेडिस एक जोड़ी सोने की दुरियां जेंट्स एक लौंग सोने की एकता भी सोने का चार जोड़ी पेज चांदी की दो जोड़ी चेन चांदी की 25 साड़ी लगभग ₹380000 का सामान चोरी कर ले गए।

बदायूँ पुलिस

पत्नी जब सुबह घर में उठी तो घर का सामान अस्त-व्यस्त देखकर शोर मचाया जानकारी करने पर पता चला कि उपरोक्त नामजद अभियुक्त घर में नकबजनी करके चोरी कर ले गए पुलिस ने चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज करके मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।परिजन सोते रहे और चोर लाखों रुपए का जेवर चोरी करके फरार हो गए घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है चोरी की घटना को पचा नहीं पा रहे हैं।अब देखना है।की पुलिस इस चोरी की घटना का किस तरीके से पर्दाफाश करती हैl

complet logo

सचिवालय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button