अमृतसर: श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम कमिश्नरेट के एयर इंटेलिजेंस विंग अधिकारियों ने शनिवार को दुबई की फ्लाइट से भारत पहुंची एक महिला यात्री के कब्जे से 25.40 लाख रुपये कीमत का सोना पकड़ा है। कस्टम के अधिकारियों ने इस यात्री के विरुद्ध एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। यह जानकारी विभाग के प्रवक्ता ने दी।
कस्टम के अधिकारियों ने इस यात्री के विरुद्ध कस्टम एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी
प्रवक्ता के मुताबिक शनिवार को दुबई से उड़ान भरने के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट आईएक्स 192 ने अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड की। इसके जरिये भारत पहुंचे यात्रियों की इमीग्रेशन के बाद कस्टम जांच शुरू हुई तो एयर इंटेलिजेंस अधिकारियों ने एक महिला यात्री के चेहरे पर कुछ चिंता के भाव देखे। पंजाब सरकार की शहरी लोगों को बड़ी राहत अब 500 वर्ग गज तक के रिहायशी इमारतों के नक्शों को मंजूरी स्वयं आर्किटेक्ट द्वारा दी जाएगी
कस्टम अधिकारियों ने जब उसकी तलाशी ली तो उन्हें कुछ नहीं मिला।
इसके बाद जब इस यात्री की व्यक्तिगत तलाशी की गई तो उसकी कमीज की स्लीव में छिपाकर रखीं सोने की चार पत्रियां बिना जोड़ बरामद हुईं। जांच के दौरान इन पत्रियों का कुल वजन 400 ग्राम पाया गया जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 25 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई। panjab gov