Uttar Pradesh

ककराला के 15 लोग खुफिया एजेंसी की रडार पर, इन लोगों से राष्ट्रद्रोह का खतरा- खुफिया एजेंसी ने तैयार की सूची

ककराला के 15 लोग खुफिया एजेंसी की रडार पर, इन लोगों से राष्ट्रद्रोह का खतरा- खुफिया एजेंसी ने तैयार की सूची

बदायूं। देश की खुफिया एजेंसियों की रडार पर एक बार फिर ककराला है। पिछले महीने यहां एटीएस भी एक युवक की तलाश में आई थी। एटीएस को एक युवक के बारे में पता चला था कि वह देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है। हालांकि अब वह युवक यहां दिखाई नहीं दे रहा है। इसके अलावा अब ककराला के उन 15 लोगों की सूची तैयार की गई है जिनसे राष्ट्रद्रोह का खतरा है। चिह्नित लोगों की सभी गतिविधियों की जांच की जा रही है, ताकि साक्ष्यों के साथ सूची एटीएस को भेजी जा सके।ककराला

उत्तर प्रदेश खुफिया एजेंसी

पिछले महीने एटीएस ने भी ककराला में की थी संदिग्ध युवक की तलाश

ककराला के कुछ युवक दूसरे प्रांतों में रहते हैं तो कुछ अलीगढ़ में। वह कई आपराधिक घटनाओं में भी शामिल रह चुके हैं। साथ ही उनके खिलाफ कुछ साक्ष्य ऐसे मिले हैं जो राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आते हैं। उनकी फेसबुक, व्हाट्सएप से शेयर की जा रहीं देश विरोधी पोस्ट को भी जांच एजेंसियां कार्रवाई का आधार बना रही हैं। देश विरोधी गतिविधियों में उनका नाम कई बार सामने आया तो मामला एटीएस तक पहुंच गया। एटीएस ने भी यहां के रहने वाले इन खुराफातियों पर निगरानी बढ़ाई है।

सोशल साइट्स पर देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले हो रहे चिह्नित

गोपनीय तौर पर उन लोगों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है तो उनके संपर्क में रहने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। हाल ही में स्थानीय खुफिया एजेंसी ने जो सूची तैयार की है उसमें ऐसे लोग शामिल हैं जिनसे राष्ट्रद्रोह का खतरा बताया गया है।

माना जा रहा है कि जल्द ही देशभर के कई प्रांतों में ठिकाना बना चुके इन खुराफातियों पर बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू हो सकती है। इस संबंध में एसपी सिटी एके श्रीवास्तव ने बताया कि एटीएस अपने स्तर से ही जांच और कार्रवाई करती है। स्थानीय पुलिस को इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है।ककराला

सचिवालय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
साइन केयर प्रोडक्शन बैनर तले हिंदी सिनेमा स्कोप फिल्म 2019 जस्ट लाइफ का मुहूर्त मौरिसस कलाकारों के साथ शुगर (Diabetes) कंट्रोल कैसे करें ? यह अभिनेत्री ड्रीम गर्ल हेमा तथा श्री देवी से कम नहीं है मोटी तोंद कम कैसें करें ? 10 उपाय ! How to reduce fat belly?