सदर कोतवाल समेत सात पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने किया निलंबित, एसपी देहात को सौंपी जांच

सदर कोतवाल समेत सात पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने किया निलंबित,एसपी देहात को सौंपी जांच

डॉक्टर दंपती को बंधक बनाकर घर में लूटपाट करने का है।मामला

बदायूं।परशुराम चौक के नजदीक घर में डॉक्टर दंपती को बंधक बनाकर लूटपाट के मामले में एसएसपी डॉ.ओपी सिंह ने इंस्पेक्टर कोतवाली समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।एसएसपी ने इस लूटकांड की जांच एसपी देहात को सौंपी है।अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा है।बुधवार शाम शहर में परशुराम चौक के नजदीक छह बदमाशों ने घर में घुसकर डॉ. सुरेंद्र गोविल और उनकी पत्नी डॉ.मिरदुला गोविल को बंधक बना लिया था।सभी बदमाश मरीज बनकर उनके घर में घुसे थे।बदमाशों ने डॉक्टर दंपती को बंधक बनाकर पीटा।बदमाश घर से 40 हजार रुपये, सोने की चेन,कुंडल लूटकर ले गए।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

गनीमत यह रही कि उसी दौरान अधिवक्ता तारिथ माथुर वहां पहुंच गए थे। जब उन्होंने कुंडी खटखटाई तो बदमाश पिछले दरवाजे से निकलकर भाग गए।

इस मामले में एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने इंस्पेक्टर कोतवाली राजीव कुमार तोमर,

इंस्पेक्टर क्राइम सहनसरवीर, चौकी इंचार्ज उपधेश कुमार, एसआई  विनय कुमार, बीट आरक्षी सुमित कुमार, विक्रांत कुमार,पीआरवी पर तैनात आरक्षी कमल किशोर को निलंबित कर दिया है।इसकी जांच एसपी देहात को सौंपी गई है।

क्लीनिक में ही है डॉक्टर दंपती का आवास:- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोगीपुरा में गोआश्रय स्थल के नजदीक डॉ.सुरेंद्र गोविल और उनकी पत्नी डॉ. मृदुला गोविल का शिव कुटीर नाम से क्लीनिक है।क्लीनिक के अंदर ही उनका आवास हैं।उनके दो बेटे हैं। उनमें एक डॉ. गीतेश गोविल नोएडा में कॉर्डियोलॉजिस्ट हैं।जबकि दूसरा बेटा गुड़गांव में रहता है।

बदायूँ पुलिस

डॉक्टर दंपती ने बुधवार शाम करीब पांच बजे क्लीनिक बंद कर दिया था। इसी दौरान पांच-छह बदमाश मरीज बनकर क्लीनिक में पहुंचे। डॉक्टर ने उनसे कहा कि वह कल आएं।इस समय कोई कर्मचारी मौजूद नहीं है।यह सुनकर बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचा तान दिया।और उन्हें पकड़कर घर के अंदर ले गए।उन्हें बंधक बनाकर लूटपाट की थी। इसके बाद आसानी से फरार हो गए थे।एसएसपी

सचिवालय

Leave a Comment