Uttar Pradesh

बदायूँ में फर्जी कागजात बनाकर बेच दी कार, पुलिस ने रिश्तेदार के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

बदायूँ में फर्जी कागजात बनाकर बेच दी कार, पुलिस ने रिश्तेदार के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

16 मई को कार मांगकर ले गया था रिश्ते का भांजा, मालिकाना हक का बनाया शपथपत्र

बदायूं। जनपद कोतवाली क्षेत्र में एक रिश्तेदार ही अपनों को धोखा दे गया। वह कार मांगकर अपनी ससुराल ले गया और फिर वापस नहीं लाया। जब कार मालिक ने खोजबीन की तो पता चला कि उसने फर्जी कागजात और शपथपत्र बनवाकर कार को बेच दिया है।

कार मालिक ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

मोहल्ला कबूलपुरा गौटिया निवासी मंजर अली उर्फ मंजल अली पुत्र मुजफ्फर अली के मुताबिक छोटी ज्यारत कबूलपुरा निवासी अजमत अली रिश्ते में उनका भांजा लगता है। 16 मई की शाम अजमत उनके घर आया।पत्नी की तबीयत खराब बताकर उसने कार मांगी। पारिवारिक रिश्तेदारी के नाते उन्हेंने कार अजमत को दे दी। वह कार लेकर ससुराल चला गया लेकिन दूसरे दिन नहीं लौटा। कॉल करने पर उसने मंजर अली के साथ गालीगलौज की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

बदायूँ पुलिस

23 मई को उन्हें पता चला कि अजमत ने फरशोरी टोला निवासी अफजल हुसैन को उनकी कार बेच दी है। छानबीन करने पर पता चला कि आरोपी अजमत ने कार के मालिकाना हक का फर्जी शपथपत्र बनवाया और कार के कुछ फर्जी कागजात भी बनवाए। इस पर मंजर अली ने अजमत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी।

प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। तथा मामले की जांच चल रही है।

दहेज की मांग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button