Punjab फिरोजपुर News : हाल ही में एक अहम खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बताते चले कि जिला मजिस्ट्रेट फिरोजपुर राजेश धीमान ने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए और जिला शिक्षा अधिकारी फिरोजपुर के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार 25-07-2023 से 29-07-2023 तक कई स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं।
इतना ही नहीं जिन स्कूलों ने छुट्टी का नोटिस जारी किया है उनमें सरकारी मिडिल स्कूल आलेवाला, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धीरा घारा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नौ बेहराम शेर सिंह वाला, सरकारी प्राइमरी स्कूल धीरा घरा, सरकारी प्राइमरी स्कूल निहाला लवेरा, सरकारी प्राइमरी स्कूल काले के हिठार और सरकारी प्राइमरी स्कूल बंडाला शामिल हैं।

आपको बताते चले कि उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारियों के अनुरोध के अनुसार फिरोजपुर जिले के कुछ गांव लगातार बारिश के कारण बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। ऐसे में उक्त विद्यालयों व विद्यालय पहुंचने के रास्ते में पानी भर गया है। जिसके कारण विद्यालय तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है। इसके चलते हाल ही में इन स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
Author Profile

Latest entries
entertainmentJune 16, 2025Dance Video : माची-माची हांडू’ गाने में सपना चौधरी की अदाएं देख फैंस हुए दीवाने, वीडियो हुआ वायरल
entertainmentJune 16, 2025Dance Video : मुस्कान बेबी का सपना के गाने पर धांसू डांस, ‘मेरा के नापेगा भरतार’ ने लूटी महफिल
HaryanaJune 16, 2025Haryana Weather : 8 जिलों में बारिश से मिली राहत, आज आंधी और तेज बारिश की संभावना
HaryanaJune 16, 2025Haryana News : रेवाड़ी रैली में उमड़ी भीड़ ने जताया विश्वास, भाजपा से लोगों का दिल का रिश्ता