अमरजीत सैम जल्द ही फिल्मों में काम करेंगे।

अमरजीत सैम जल्द ही फिल्मों में काम करेंगे।
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
पटना के बॉलीवुड एक्टर अमरजीत सैम ने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि मैं पटना का रहने वाला हूॅ।
मेरी उम्र 23 वर्ष है।
उन्होंने बताया कि स्कूल लाइफ खत्म होने के बाद मैनें एक्टिंग और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। मैं पहले शार्ट विडिओ टिक टौक बनाया करता था। मेरे टिक टौक पर काफी अच्छे फैन फौलोविअंग थे। इसी दौरान मेरा एक्टिंग में इन्टरेसट बढता चला गया।
लेकिन मैनें कभी भी अपने मम्मी, पापा को मेरे एक्टर बनने के सपने के बारे में नहीं बताया।
क्योंकि वो इन सब चीजो के लिए मुझे सपोर्ट नहीं करते। एक दिन मुझे पता चला कि टिक टौक शार्ट विडिओ हमेशा के लिए बैन हो चुका है। उसके बाद मैं दुखी हो गया। फिर मैने खुद का अपना प्रोडक्शन चैनल खोला।’ अमरजीत सैम फिल्म्स ‘ यूट्यूब पर इस चैनल पर मैने बहुत सारे गाने किए है
vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें

हाल ही में हमारा एक नयू गाना ” हर जगह ” और लोगो ने इस गाने को बहुत प्यार दिया है
आगे भी बहुत ही प्यारा गाना इसी चैनल पर आने वाला है । मैनें बहुत सारे फिल्म्स भी किया हुआ है और आगे भी किसी बडे परदे पर फिल्म्स करना चाहूंगा। मैनें थिएटर में बहुत सारे नाटक भी किए हुए है। मैनें बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा के साथ Ad Films भी किया हुआ है। उनके साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा ।आगे भी मैं इसी तरह बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारो के साथ काम करना चाहता हूँ।