फिल्म अजमेर ९२, के निर्माता, निर्देशक पर पैसे न देने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज

फिल्म अजमेर ९२, के निर्माता, निर्देशक पर पैसे न देने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – मुंबई समाचार –…

फिल्म अजमेर ९२, के निर्माता, निर्देशक पर पैसे न देने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज

गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
मुंबई समाचार – हाल में ही रिलीज हुई फिल्म अजमेर ९२ के निर्माता उमेश तिवारी और निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह पर फिल्म के प्रमोशन का वर्क करवाने के बाद पैसा न देने को लेकर मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

read more

शिकायतकर्ता का कहना है अजमेर ९२

कि उनसे प्रमोशन के लिए बात की गई की आप हमारी फिल्म अजमेर ९२ जो की २१ जुलाई को प्रदर्शित हो रही है आप की टीम द्वारा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में प्रमोशन किया जाए। १६ जुलाई को हमारी मीटिंग हुई और हम १८ जुलाई को भोपाल और फिर वहां से छतरपुर गए

 

अजमेर ९२
 

 

Indal Singh

फिर वहां से लखनऊ गए

फिल्म के निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह ने लखनऊ में हमसे कहा की हम फिल्म के कुछ काम से मुंबई वापिस जा रहे हैं आप लोग आगे का प्रमोशन कीजिए जो भी पेमेंट रहेगा आप को टाइम टू टाईम पर ट्रांसफर हो जायेगा। पर इन लोगो ने पेमेंट ट्रांसफर भी नहीं किया और फोन उठाना भी बंद कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *