fbpx

Hisar में बीड़ी न देने पर युवक की ईंटों से हत्या, तीन गिरफ्तार

Hisar सीआईए ने सेवानिवृत्त सिपाही के बेटे विनोद नगर निवासी सुरेंद्र की ईंट से चोटे मार हत्या मामले में पकड़े तीन आरोपित कैंची चौक निवासी सूरज उर्फ धोलू, धक्का बस्ती निवासी मोहित और अजय उर्फ कालू को बुधवार को अदालत में पेश किया। जहां से इन्हें दो दिन पुलिस रिमांड पर भेजा है।

 

 

 

 

बीड़ी नहीं देने पर कर दी थी हत्या
Hisar पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपितों सूरज उर्फ धोलू, मोहित और अजय उर्फ कालू ने सुरेंद्र की ईंटों से चोंटे मारकर हत्या की थी। आरोपित सूरज ने शराब के नशे में न्यू जवाहर नगर के नजदीक सुरेंद्र से बीड़ी मांगी और न देने पर तीनों ने मिलकर सुरेंद्र को ईंटों से चोट मार कर हत्या कर दी थी।

Leave a Comment