आप मुझे ताकत दो मैं आपकी ताकत बनूंगा:- मुख्य अतिथि सलीम इकबाल शेरवानी
महापंचायत में उमडा जनसैलाब….जन सैलाब को देखकर मुख्य अतिथि हुए गदगद आयोजकों में हर्ष की लहर
सहसवान।धर्मनिरपेक्ष महापंचायत में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी ने कहा आप मुझे ताकत दो मैं आपकी ताकत बनूगा श्री शेरवानी बदायूं लोकसभा क्षेत्र की सहसवान विधानसभा क्षेत्र के नगर सहसवान के नारायण भवन में आयोजित धर्मनिरपेक्ष महापंचायत में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए खचाखच भरे हुऐ धर्मनिरपेक्ष जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किएl
विशिष्ट अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री आबिद रजा ने कहा समाजवादी पार्टी कई वर्ष पूर्व एम/वाई फार्मूले पर लोगों से वोट मांगती थी एम/वाई का मतलब मुस्लिम यादव से होता था परंतु अब समाजवादी पार्टी ने एम बाई के फार्मूले को महिला बना एम यूथ से जोड़ दिया क्योंकि जब समाजवादी पार्टी को मुस्लिम वोटो की जरूरत थी तब उसने उपरोक्त फार्मूला अपनाया था अब उसे मुस्लिम वोटो की जरूरत नहीं है।इसलिए उसने अपने फार्मूले को बदल दिया।उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी की गलत नीतियों के चलते मुस्लिम उत्तर प्रदेश में आज हाशिए पर आ गया आप चिंतन कीजिए कितने मुस्लिम विधानसभा लोकसभा में आपका प्रतिनिधित्व करते हैं लेकिन जब भी चुनाव होता है हम समाजवादी पार्टी के झूठे बडे बोले नेताओं के लुभाभने भाषण में आ जाते हैं।और समाजवादी पार्टी को चुनाव के समय सपोर्ट करते हैंlश्री रजा ने कहा समाजवादी पार्टी की नीतियों से पीडीए गायब हो गया पड़ा का मतलब पिछड़ी दलित अल्पसंख्यक से होता था परंतु अब ए गायब हो गया पार्टी अपने सिद्धांत से बदल गई समाजवादी पार्टी की गलत नीतियों के चलते प्रदेश के मुस्लिम के रहनुमा हासिए पर पहुंच गएl उन्होंने कहा की मुसलमान अपने हुकुक को पहचाने तभी उसे न्याय मिल सकता है l महापंचायत में उपस्थित हजारों लोगों ने मुख्य वक्ताओं के विचार सुनकर उनके द्धारा लोकसभा चुनाव में मांगे गए सहयोग पर हाथ उठाकर सहयोग करने का वादा कियाl
इससे पूर्व निशाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आनंद निषाद पीयूष रंजन यादव साजिद अली पूर्व पालिका अध्यक्ष नूरुद्दीन के पुत्र जमालुद्दीन अनीस अहमद पूर्व पालिका सदस्य निहाल उद्दीन आदि ने महापंचायत को संबोधित किया महापंचायत में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी ने अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया।महापंचायत में बदायूं लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा सहसवान बदायूं बिल्सी गुन्नौर के हजारों कार्यकर्ताओं के अलावा नगर एवं देहात क्षेत्र से आए हुए कार्यकर्ता पूर्व पालिका सदस्य मंसूर खान प्यारे मियां सलीम बुद्ध रंजन सिंह उर्फ नीलू ठाकुर संजय सिंह तोमर कृष्ण पाल सिंह राघव सहित प्रमुख लोग उपस्थित थेl
रिपोर्ट – एस.पी सैनी