आप मुझे ताकत दो मैं आपकी ताकत बनूंगा:- मुख्य अतिथि सलीम इकबाल शेरवानी
महापंचायत में उमडा जनसैलाब….जन सैलाब को देखकर मुख्य अतिथि हुए गदगद आयोजकों में हर्ष की लहर
सहसवान।धर्मनिरपेक्ष महापंचायत में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी ने कहा आप मुझे ताकत दो मैं आपकी ताकत बनूगा श्री शेरवानी बदायूं लोकसभा क्षेत्र की सहसवान विधानसभा क्षेत्र के नगर सहसवान के नारायण भवन में आयोजित धर्मनिरपेक्ष महापंचायत में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए खचाखच भरे हुऐ धर्मनिरपेक्ष जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किएl
इससे पूर्व महापंचायत के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी तथा कार्यक्रम के आयोजन तथा विशिष्ट अतिथि ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर का सैकड़ो की तादाद में चौपहिया तथा दोपहिया वाहनों पर सवार हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका नगर क्षेत्र की सीमा ग्राम मचौना की मढैया पर फूल-माला पहनकर भव्य स्वागत किया महापंचायत में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष साजिद अली सहित कई समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को मंच के माध्यम से पत्र भेज कर अपने-अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया।वही पूर्व पालिका अध्यक्ष नूरुद्दीन की राजनीतिक विरासत संभाल रहे उनके पुत्र जमालुद्दीन ने महापंचायत के मुख्य अतिथि श्री शेरवानी श्री तोमर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री आबिद रजा को 51 किलो वजन की फूलों की माला अतिथियों को पहनकर सम्मान किया।महापंचायत समापन के उपरांत मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी विशिष्ट अतिथि ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर पूर्व पालिका अध्यक्ष मरहूम नूरुद्दीन की क़ब्र पर पहुंचे जहां श्री तोमर ने उनकी कब्र पर फूल चढ़ाएं तथा श्री शेरवानी ने दुआएं पड़ी।महापंचायत में बोलते हुए श्री शेरवानी ने कहा कि में हमेशा धर्मनिरपेक्ष मुद्दों की लड़ाई लड़ी है और हमेशा लड़ाई धर्मनिरपेक्ष मुद्दों पर ही लड़ता रहूंगा बदायूं लोकसभा विशेष कर सहसवान विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने उन्हें पांच बार भारी मतों से जीत कर लोकसभा में भेजो में उनकी आवाज बना।अब उनकी आवाज को कोई सुनने वाला नहीं है आप मुझे ताकत दो में आपकी ताकत बनेगा आप अपनी ताकत को पहचानो आप वह ताकत हो जो मेरी ताकत बन सकते हो आपकी ताकत के बिना मैं कोई कार्य नहीं कर सकता आप मुझे जिम्मेदारी सौंपी है।मैं आपकी ताकत बनने को तैयार हूं आप मुझे ऐसी ताकत दीजिए जो राजनीतिक पार्टियों भी मुझ से बात करने के लिए मजबूर हो जाएं आपकी ही बदौलत मैंने राजनीति में मुकाम पाया है।आप ही मेरी ताकत हो जब तक आप मेरी ताकत नहीं बनोगे मैं आपकी ताकत नहीं बन सकताlकार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर ने कहा की श्री शेरवानी ने हमेशा धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई लड़ी है और हमेशा धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई लड़ते रहेंगे।उन्होंने अपने लिए कुछ नहीं किया श्री शेरवानी सर्व समाज के नेता हैं।उन्होंने कभी भेदभाव नहीं किया नहीं वह भेदभाव की राजनीति करते हैं।परंतु उन्हें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हमेशा धोखा देने का काम किया है।उन्होंने समाजवादी पार्टी को झूठ बोलने वाली पार्टी बताते हुए कहा की जिसके मुखिया झूठ बोलना अपना कर्तव्य समझते हो ऐसी पार्टी का कभी उदार नहीं हो सकताlश्री तोमर ने क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया कि वह लोकसभा चुनाव में श्री शेरवानी को अपनी आवाज बनाएं जिससे वह आपका पक्ष आपकी बात आपका दर्द क्षेत्र के विकास की बातें वरिष्ठ लोगों तक पहुंच सकेंl
विशिष्ट अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री आबिद रजा ने कहा समाजवादी पार्टी कई वर्ष पूर्व एम/वाई फार्मूले पर लोगों से वोट मांगती थी एम/वाई का मतलब मुस्लिम यादव से होता था परंतु अब समाजवादी पार्टी ने एम बाई के फार्मूले को महिला बना एम यूथ से जोड़ दिया क्योंकि जब समाजवादी पार्टी को मुस्लिम वोटो की जरूरत थी तब उसने उपरोक्त फार्मूला अपनाया था अब उसे मुस्लिम वोटो की जरूरत नहीं है।इसलिए उसने अपने फार्मूले को बदल दिया।उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी की गलत नीतियों के चलते मुस्लिम उत्तर प्रदेश में आज हाशिए पर आ गया आप चिंतन कीजिए कितने मुस्लिम विधानसभा लोकसभा में आपका प्रतिनिधित्व करते हैं लेकिन जब भी चुनाव होता है हम समाजवादी पार्टी के झूठे बडे बोले नेताओं के लुभाभने भाषण में आ जाते हैं।और समाजवादी पार्टी को चुनाव के समय सपोर्ट करते हैंlश्री रजा ने कहा समाजवादी पार्टी की नीतियों से पीडीए गायब हो गया पड़ा का मतलब पिछड़ी दलित अल्पसंख्यक से होता था परंतु अब ए गायब हो गया पार्टी अपने सिद्धांत से बदल गई समाजवादी पार्टी की गलत नीतियों के चलते प्रदेश के मुस्लिम के रहनुमा हासिए पर पहुंच गएl उन्होंने कहा की मुसलमान अपने हुकुक को पहचाने तभी उसे न्याय मिल सकता है l महापंचायत में उपस्थित हजारों लोगों ने मुख्य वक्ताओं के विचार सुनकर उनके द्धारा लोकसभा चुनाव में मांगे गए सहयोग पर हाथ उठाकर सहयोग करने का वादा कियाl
इससे पूर्व निशाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आनंद निषाद पीयूष रंजन यादव साजिद अली पूर्व पालिका अध्यक्ष नूरुद्दीन के पुत्र जमालुद्दीन अनीस अहमद पूर्व पालिका सदस्य निहाल उद्दीन आदि ने महापंचायत को संबोधित किया महापंचायत में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी ने अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया।महापंचायत में बदायूं लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा सहसवान बदायूं बिल्सी गुन्नौर के हजारों कार्यकर्ताओं के अलावा नगर एवं देहात क्षेत्र से आए हुए कार्यकर्ता पूर्व पालिका सदस्य मंसूर खान प्यारे मियां सलीम बुद्ध रंजन सिंह उर्फ नीलू ठाकुर संजय सिंह तोमर कृष्ण पाल सिंह राघव सहित प्रमुख लोग उपस्थित थेl