फतेहपुर। Yogi government : जेल में निरुद्ध 854 विचाराधीन बंदी व सजायाफ्ता कैदियों का पूरा डाटा जानने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा बल्कि शासन द्वारा ई-प्रिजन नाम का आनलाइन साफ्टवेयर तैयार कराया गया है जो हर बंदियों के दाखिल से रिहाई तक का डाटा रखेगा।
Yogi government का बड़ा फैसला, नगर पंचायतों को 1 करोड़ तक के कार्य करने की स्वायत्तता
डीजी जेल पीसी मीना के निर्देश पर अब ये साफ्टवेयर जिला कारागार में भी लगाने की प्रक्रिया शुरू कराई जा रही है। इस डाटा में बंदियों के बारे में कि वह कहां के हैं और जेल में कब आए थे,कितने मुकदमे दर्ज हैं, इनकी कोर्ट में पेशी से लेकर रिहाई तक का विवरण दर्ज होगा।इससे कैदी को अदालत ले जाने और लाने की समय की भी बचत होगी।
Yogi government इससे कैदी को अदालत ले जाने और लाने की समय की भी बचत होगी
जिला कारागार की 18 बैरकों में वर्तमान समय विभिन्न आरोपों जैसे हत्या, दुष्कर्म, अपहरण, लूट, चोरी, गैंग्सटर, गुंडाएक्ट, चोरी जैसे 854 विचाराधीन बंद व सजायाफ्ता कैदी निरुद्ध हैं जिनमें 41 महिला बंदी भी शामिल हैं।

