YODHA: Tere Sang Ishq Hua नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना स्टारर फिल्म योद्धा कुछ ही दिनों में रिलीज होने के लिए तैयार है। पुष्कर ओझा और सागर अंब्रे के निर्देशन में बनी यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में भी है। कुछ दिनों पहले इस मूवी का ट्रेलर
YODHA: Tere Sang Ishq Hua पहला गाना जिंदगी तेरे नाम रिलीज किया गया था जिसे लोगों ने काफी प्यार दिया।
अब ऑडियंस के इसी प्यार को देखते हुए मेकर्स ने इसका दूसरा गाना श्तेरे संग इश्क हुआ भी रिलीज कर दिया है। यह भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। कुछ घंटों पहले रिलीज हुए इस गाने को अभी तक लाखों लोगों ने देख लिया है।
YODHA: Tere Sang Ishq Hua पहले गाने जिंदगी तेरे नाम की तरह ही दूसरे गाने तेरे संग इश्क हुआ
सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना के बीच केमिस्ट्री देखने को मिली है। फैंस को भी दोनों के बीच की ये केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है और यही वजह है कि इस गाने को रिलीज होने के कुछ घंटों में ही लाखों लोगों ने सुन लिया है। यहां तक कि फैंस कमेंट में भी सिद्धार्थ और राशि की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
YODHA: Tere Sang Ishq Hua (Song) Sidharth Malhotra, Raashii Khanna,Arijit Singh,Neeti,Tanishk,Kunaal
