वर्ल्ड कप 2023 के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है

World Cup 2023 टीम के स्टार ऑलराउंडर hardik pandya चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा उनकी जगह लेंगे hardik pandya  को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंदबाजी के दौरान चोट लगी थीवह अपने कोटे का पूरा ओवर भी नहीं फेंक पाए थे हार्दिक पंड्या का टूर्नामेंट से बाहर होना टीम इंडिया के लिए तगड़ झटका है

 

 

World Cup 2023 हार्दिक टीम को बैलेंस देते हैं

World Cup 2023
World Cup 2023

वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं और टीम को छठे गेंदबाज का विकल्प भी देते हैं  hardik pandya  के चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया था उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 49 रनों की अहम पारी खेली थी

 

 

World Cup 2003 में जब सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तानी शोएब अख्तर को पॉइंट के ऊपर से छक्का मारा था

 

World Cup 2023 चोट के कारण हार्दिक न्यूजीलैंड इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेल पाए थे

World Cup 2023
World Cup 2023

बीसीसीआई और टीम प्रबंधन इस बात को लेकर आश्वस्त था कि hardik pandya सेमीफाइनल के लिए फिट होंगे जिसके लिए भारत ने क्वालीफाई किया था लेकिन अब वह समय पर ठीक होने में विफल रहे हैं उम्मीद थी कि हार्दिक 10/15 दिनों में रिकवर हो जाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं

 

 

World Cup 2023 कृष्णा को जानिए

कृष्णा की बात करें तो वह World Cup 2023 के पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा थे उनके नाम 33 इंटरनेशनल विकेट हैं हालांकि उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलने की संभावना कम है कृष्णा अब तक 17 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 29 विकेट लिए हैं उनका ये पहला वर्ल्ड कप होगा

 

Ayushman Mitra Registration 2023:आयुष्मान मित्र बनने के लिए आवेदन ऐसे करें पूरी जानकारी

 

टूर्नामेंट में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में रही है

रोहित ब्रिगेड 7 मैच खेली है और सभी में जीत हासिल की है उसके 14 अंक हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है टीम इंडिया 2 नवंबर को श्रीलंका को 302 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है लीग स्टेज में टीम इंडिया के दो मैच बाकी हैं 5 नवंबर को उसका सामना कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका से है वहीं 12 नवंबर को वो नीदरलैंड से भिड़ेगी

Author Profile

Aman Kumar Siddhu
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Leave a Comment