Sahaswan संयुक्त खाते से पैसे निकालने बैंक पहुंची अस्वस्थ महिला की हालत बिगड़ी ,पल भर में ही मौत

संयुक्त खाते से पैसे निकालने बैंक पहुंची अस्वस्थ महिला की हालत बिगड़ी , पल भर में ही मौत बैंक परिसर में मचा हड़कंप (Sahaswan  से समर इंडिया के लिए एसपी …

Read more

Sahaswan संयुक्त खाते से पैसे निकालने बैंक पहुंची अस्वस्थ महिला की हालत बिगड़ी ,पल भर में ही मौत

संयुक्त खाते से पैसे निकालने बैंक पहुंची अस्वस्थ महिला की हालत बिगड़ी , पल भर में ही मौत
बैंक परिसर में मचा हड़कंप
(Sahaswan  से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

Sahaswan जल भराव का दशं कब तक सहेगे नगरवासी

Sahaswan:नगर पंचायत दंहगबा कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मै ग्राम शेखपुरा निबासी प्रेमलता पत्नी फूलचन्द एक लम्बे समय से बीमार चल रही थी जिनका उपचार बरेली के के एन अस्पताल में चल रहा था ।

प्रेमलता का पति फूलचन्द के साथ भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दंहगवा सिखाता खुला हुआ था दम्पति के पास जब इलाज को पैसे नही बचे तो पति फूलचन्द के साथ प्रेमवती बीमार हालत में बीमा भारतीय स्टेट बैंक शाखा अपने खाते से पैसे निकालने के लिए पहुंच गई

जहां अस्वस्थ खाताधारक प्रेमवती को व्हील चेयर पति फूलचंद द्वारा मांगे जाने पर उपलब्ध नहीं कराई गई तो फूलचंद पैदल ही अपनी अस्वस्थ पत्नी को बैंक शाखा में ले गया

Sahaswan जहां उसने उसे ग्राहकों की लाइन में खड़ा कर दिया

सांस फूलती प्रेमवती की दिल की धड़कन पैदल चलने से बढ़ गई जिसके कारण हृदयघात होते ही पल भर में ही प्रेमवती बैंक परिसर की लाइन में गिर गई जब तक उनके पति उपचार के लिए बाहर लेकर आता

Sahaswan पल भर में ही प्रेमवती की मृत्यु हो गई बैंक परिसर में प्रेमवती की मृत्यु होते ही हड़कंप मच गया

लोग इधर-उधर भागने लगे। प्रेमवती के पति फूलचंद ने प्रेमवती की मृत्यु को भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर शाखा प्रबंधक व्हीलचेयर उपलब्ध करा देते और समय से सहखाते का भुगतान हो जाता तो प्रेमवती की मृत्यु नहीं होती उन्होंने कहा की शाखा में ग्राहकों के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है

जबकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के स्पष्ट निर्देश हैं की बीमा वृद्ध कमजोर लाचार ग्राहकों को प्राथमिकता दी जाए उन्हें लाइन में न लगाकर तत्काल भुगतान किया जाए साथ ही उन्हें व्हीलचेयर भी उपलब्ध कराई जाए

परंतु भारतीय स्टेट बैंक शाखा दहगवा में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसके कारण शाखा प्रबंधक की लापरवाही से मेरी बीमार पत्नी प्रेमवती की मृत्यु हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *