नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आज अभिषेक मनु सिंघवी की बेंच से नोटों की गड्डी बरामद होने के बाद कांग्रेस नेताओं पर कटाक्ष किया। त्रिवेदी ने कहा कि, Congress नेताओं के पास इतना पैसा है कि वे (संसद में बेंच पर) बचे हुए पैसे का हिसाब भी नहीं लेते। उन्होंने यहां तक आरोप लगाया कि धन का दावा न करने से धन के स्रोत पर संदेह पैदा होता है और इसकी जांच होनी चाहिए।